मारपीट कर सोने चांदी के गहने छिन ले गए

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 20 Sep 2021 09:10

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज,बनेड़ा -थाना सर्किल के रामपुरिया गांव में बिती रात्रि को खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान के साथ दो अज्ञात लोगों ने मारपीट कर के सोने चांदी के गहने छिन के ले गए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लुट का मामला दर्ज कर के जांच शुरू कि है थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव निवासी भागुता पुत्र उगमा गुर्जर (64)ने सोमवार को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह रविवार सायं अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गया था इस दौरान मध्य रात्रि के करीब खेत में घुसे दो लोगों ने उसके साथ मारपीट कर करीब तीन तोला सोने के कानो की मरकिया,झेला ,मादलिए तथा पांव चांदी के कडूलिए छीन कर लें गए मामले की सुचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर के अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर के जांच शुरू कि है

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C