राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने खून से लिखे पोस्टकार्ड

पंकज पोरवाल | 10 Aug 2023 05:01

गाँधी वादी तरीके से प्रदर्शन करते हुए किया सरकार का ध्यानाकर्षण

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के तत्वावधान में नर्सेज की 11 सूत्रीय माँगो के चलते सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए गाँधी वादी तरीके से प्रदर्शन और मांग कर रहे है

अजमेर संभाग प्रभारी लक्की ब्यावट ने बताया की गुरुवार को महात्मा गाँधी हॉस्पिटल मे नर्सिंग कर्मचारियो ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम अपनी माँगो को पूर्ण करने के लिए परिसर मे एकत्रित होकर ""आदरणीय मुख्यमंत्री जी नर्सेज की मांगे पूरी करो "" के पोस्टकार्ड लिखे गए। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के भीलवाड़ा संयोजक शंकर लाल पायक ने बताया की गाँधीवादी विचारो के तहत लाल खून से लिखे पोस्टकार्ड के साथ लाल गुलाब की माला और लाल फूल भी महात्मा गाँधी की मूर्ति पर भेंट की गयी साथ ही और केंनवास एवं सारे पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम कुरियर द्वारा भेजे जायेंगे ऐसा निर्णय लिया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लक्ष्कार, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चंपावत, उपाध्यक्ष सुनील व्यास, करण सिंह, दिनेश खटिक, महावीर खटिक, ललित जींनगर, प्रवक्ता गिरिराज लढ्ढा, कुलदीप जिनगर , ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास, अनिता चौधरी, संपति कुमावत, लीला मेहरानिया, सतीश शर्मा, नंदगोपाल शर्मा, गोविंद सिंह सिसोदिया, बलराज शर्मा, प्रेम जाट, रोशलीन जोशफ, दिनेश सेन मनोज धाकड़, नितेश खोईवाल, रूही शेख, दिनबंधु चतुर्वेदी, सोहन बैरवा, दिनेश तिवारी, अवदेश तिवारी, गोपाल तोलम्बिया, कृष्णा शर्मा, सचिन जैन, ललिता छिपा, नंदकिशोर सेन सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C