हर्षोल्लास के साथ सावन महोत्सव: आकर्षण रहा सेल्फी प्वाइंट, लहरिया पहनकर पहुंची महिलाएं

पंकज पोरवाल | 12 Aug 2023 04:46

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा सावन लहरिया उत्सव मुखर्जी गार्डन के मंदिर प्रांगण में मनाया गया। मीडिया प्रभारी किरण सेठी एवं महिला प्रमुख संगीता जागेटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन पुरुषोत्तम मास में भक्ति के रंगों के साथ सावन लहरिया उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मुखर्जी गार्डन के प्रांगण में मनाया गया जहां सजी-धजी महिलाएं लहरिया पहन कर पहुंची एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं और भक्ति के रंगों से सरोबार हुई।

कार्यक्रम प्रभारी मीनाक्षी काबरा ने बताया माला गेम में प्रथम रहे हेमा पाराशर द्वितीय आशा काबरा, लहरिया क्वीन का किताब हेमा पाराशर को मिला साथ ही सावन स्पेशल हाउजी खिलाई गई जिसमें प्रथम रहे मीनू सोमानी एवं द्वितीय मनीषा न्याति, चेयर रेस में प्रथम रही अनिता मानसिंहका द्वितीय रही विद्या भंडारी शाखा उपाध्यक्ष रिंकू सोमानी, कल्पना सोनी, विजयलक्ष्मी समदानी, अनामिका तांबी, शिल्पा मुछाल अंकित तुरकिया, निशा बाहेती आदि ने गेम खिलाये। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा सेल्फी प्वाइंट जहां रंग बिरंगी छतरियां लगी हुई थी जिस पर आकर सभी महिलाओं ने सेल्फी ली। कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें राखी बाहेती प्रथम स्नेह लता चांडक द्वितीय रहे। प्रांतीय पदाधिकारी शारदा चेचानी एवं अन्य शाखाओं की पदाधिकारी मधु लढ़ा, ममता जिंदल, सुशीला कोठारी आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अंत में सभी को प्रसाद स्वरूप फलाहार वितरण किया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C