राहुल गांधी के वायनाड दौरे का आज दूसरा दिन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड दौरे का आज दूसरा दिन है। वे अपने संसदीय क्षेत्र में आम लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम को कोझिकोड जिल के कोडानचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबधन केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राहुल शनिवार 12 अगस्त को दो दिन के दौरे पर वायनाड पहुंचे थे। सांसदी बहाल होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में यह उनका पहला दौरा है।
जनसभा में राहुल बोले- मोदी राष्ट्रवादी नहीं
कांग्रेस नेता ने शनिवार को वायनाड के कलपेट्टा में एक जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रवादी नहीं है। संसद में मणिपुर के मुद्दे पर बात करते हुए हंस रहे थे। मैंने संसद में कहा- बीजेपी ने मणिपुर में आइडिया ऑफ इंडिया की हत्या की है। मणिपुर में भारत माता की हत्या की है।
पीएम ने संसद में 2 घंटे 37 मिनट की स्पीच दी, लेकिन आपने भारत माता की हत्या पर दो मिनट भी बात नहीं कही। आपकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की। आप ये क्यों कर रहे हैं। आप चार महीने से वहां क्यों नहीं गए क्योंकि आप राष्ट्रवादी नहीं है। इंडिया के आइडिया की हत्या करने वाला राष्ट्रवादी नहीं हो सकता।
सांसदी जाने के 16 दिन बाद वायनाड गए थे राहुल
पिछली बार राहुल गांधी सांसदी जाने के 16 दिन बाद 10 अप्रैल 2023 को वायनाड गए थे। तब उन्होंने यहां जनसभा में कहा था- मेरी संसद की सदस्यता छीन ली गई। मेरा घर छीन लिया, मेरे पीछे पुलिस लगा दी, लेकिन इन सबसे मुझे फर्क नहीं पड़ता है। वो मुझे जेल में भी डाल दें, फिर भी मैं सवाल पूछता रहूंगा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- धर्मध्वजा स्थापना के साथ हरि शेवा उदासीन आश्रम में वर्सी उत्सव का उल्लासपूर्ण आयोजन
- 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने जीता सोना, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
- संदीप ट्रक्स प्राइवेट लिमिटेड सेल्स-सर्विस श्रेणी में हुई सम्मानित
- भीलवाड़ा में बापू की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह,राहुल गांधी की यात्रा रोकने के विरोध में सड़कों पर कांग्रेसी
- शाहपुरा में किया प्रदर्शन:जिले में शत प्रतिशत महिला मेट लगाने का विरोध, 5 जुलाई तक संशोधन नही तो जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन