शहर में वैक्सीन लगाने का संकल्प दिलाकर किया 1270 औषधीय पौधो का नि:शुल्क वितरण

महेन्द्र नागौरी | 22 Sep 2021 08:21

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज -  पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सुमंगल सेवा संस्थान एवं रामभक्त टोली आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में औषधीय पौधो का नि:शुल्क वितरण आयोजन रखा गया । आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वन विभाग के माध्यम से किए जा रहे औषधीय पौधा वितरण आयोजन के अंतर्गत आज सुमंगल सेवा संस्थान तथा रामभक्त टोली आजाद नगर के सदस्यो के संयुक्त तत्वावधान में आजाद नगर क्षैत्र मे स्थित डांगी फैक्ट्री मे नि:शुल्क पौधा वितरण आयोजन रखा गया। आयोजन की शुरूआत संकट मोचन मंदिर पुजारी रामनिवास शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर की गई।तत्पश्चात आयोजन के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक डी पी जागावत द्वारा तुलसी , गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ जैसे अनेक औषधीय पौधो के गुणो तथा उपयोग के तरीकों के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई , उसी के साथ संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने कपडे के थैलो के साथ पौधा वितरण करने की वन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए आमजन से अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक को कम से कम उपयोग करने की अपील की गई।  आयोजन के विशिष्ट अतिथि वार्ड संख्या 20 तथा 21 के स्थानीय पार्षद राजैन्द्र पोरवाल,अनिल जादौन एवं कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी द्वारा आजाद नगर क्षैत्र के सभी क्षैत्रवासियो तक औषधीय पौधे पहुंचाने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन लगवाने का संकल्प दिलवाने के साथ कुल 1270 औषधीय पौधो का नि:शुल्क वितरण किया गया। आयोजन मे वन विभाग के भॅवर सिंह बारेठ, राजैन्द्र त्रिवेदी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत पदाधिकारी बद्री लाल सोमानी, संस्थान सदस्य रामचंद्र मूंदडा, ओम प्रकाश लड्ढा, दिव्या खोतानी , रामभक्त टोली सदस्य नरेंद्र मिश्रा, नटराज पारीक, सत्यनारायण सोनी, राजेश श्रोत्रिय, बबलू हेड़ा, नरेन्द्र लोढा, बालक दास, सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C