सीएम के बेटे के बयान जताया विरोध: संतों के आह्वान पर भीलवाड़ा रहा बंद, गिरफ्तारी की मांग

devendar singh | 05 Sep 2023 12:40

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान के बाद संत समाज विरोध मंगलवार को भीलवाड़ा बाजार बंद रहा। संत समाज के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग सूचना केंद्र चौराहा पहुंचे। यहां से संतों के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली गई। यह रैली मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां रैली में शामिल लोगों ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री के मंत्री पुत्र उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ नारेबाजी की।

इससे पहले सूचना केंद्र पर बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में संतों ने स्टालिन द्वारा संनातन धर्म पर दिए बयान का विरोध जताया। और इस तरह के बयान और कोई कभी ने दे, इसकों लेकर स्टालिन को कड़ी सजा दलवाने को लेकर देशभर में आंदोलन चलाने की बात कही।

गौरतलब है कि स्टालिन ने “सनातन धर्म डेंगू मलेरिया की तरह है और इसलिए सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए” का बयान दिया था। इसको लेकर संत समाज इस बात का विरोध में उतर आया। विरोध रैली में शामिल महंत बाबू गिरी महाराज, बनवारी शरण महाराज, महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C