राजस्व मंत्री जाट ने 2 करोड़ 61 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को मांडल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बावलास में 2 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शिरकत कर आमजन को संबोधित किया।
इस दौरान राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान मिशन-2030‘ चलाया जा है।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रदेश की प्रगति को 10 गुना गति देने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव ले रही है। इन्हीं के आधार पर राजस्थान का ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट‘ तैयार कर जारी किया जाएगा। उन्होंने आमजन से सुझाव देने की बात कही।
जाट ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत सरंचना विकास, सोलर ऊर्जा सहित हर क्षेत्र में हम काफी आगे बढ़ गए हैं।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी आमजन मौजूद रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- 10वीं से 12वीं तक के स्कूल अनलॉक, 10 फरवरी से छठी से 9वीं तक के स्कूल खुलेंगे
- एनएसयूआई ने मनाई स्वतंत्रता सैनानी विनोबा भावे की 121वी जयंती
- रामदेव के विवादित बोल:कहा- महिलाएं साड़ी या सलवार-सूट में अच्छी लगती हैं
- नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त, आकाशीय बिजल 20 साल पुराने मंदिर पर गिरी
- विनोद कोठारी की आंखों से दो नैत्रहीन की रोशन होगी दुनिया