राजस्थान में दिन-रात के तापमान में अंतर और बढ़ेगा, 17 अक्टूबर से पड़ने लगेगी हल्की सर्दी

दैनिक भीलवाड़ा | 09 Oct 2023 08:04

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। राजस्थान में मानसून के विदा होने के साथ अब दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव होने लगा है। अगले कुछ दिन में यह अंतर और बढ़ने लगेगा। उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होने वाली बारिश और ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट होगी, जबकि दिन का तापमान बढ़ेगा।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- अगले 5-7 दिन प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और दिन में तेज धूप निकलेगी। इससे दिन का तापमान भी सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है। वहीं रात का तापमान अगले 3-4 दिन में थोड़ा कम हो सकता है।

उत्तर भारत के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है, जिससे गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों पर बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है। यह सिस्टम जब यहां से हटेगा तो उत्तर-पूर्वी हवा फिर से एक्टिव होगी और रात के तापमान में मामूली गिरावट आएगी।

14-15 अक्टूबर से फिर सक्रिय होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, बढ़ेगी सर्दी14-15 अक्टूबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में सक्रिय होगा। इसका असर पंजाब, हरियाणा तक देखने को मिल सकता है। यहां हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हाे सकती है। इस सिस्टम के गुजरने के बाद 17 अक्टूबर से प्रदेश में हल्की सर्दी का आगमन हो सकता है। दरअसल, इस सिस्टम से कश्मीर के कुछ एरिया में बर्फबारी होने की संभावना है।

दिन में तेज गर्मी से लोग परेशान

राज्य में दिन में तेज गर्मी से लोग परेशान हैं। दिन में अधिकांश शहरों में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही है। जैसलमेर, कोटा, फलोदी और धौलपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर, अजमेर समेत कई शहरों में रात में भी गर्मी ज्यादा रही। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। उदयपुर में न्यूनतम तापमान 18.5 और सीकर के फतेहपुर में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।



भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C