आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा, मां की स्तुति से शुरू हुआ डांडिया महोत्सव

पंकज पोरवाल | 19 Oct 2023 05:24

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मंडल एवम अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा आयोजित लिए जा रहे श्री अग्रसेन जन्मोत्सव -2023 के विविध आयोजनों के श्रृंखला में गुरुवार को दोपहर में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता,फैमिली ट्री बनाओ प्रतियोगिता व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं शाम को चार दिवसीय डांडिया महोत्सव की शुरुआत की गई। गुरुवार दोपहर अग्रवाल उत्सव भवन में प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दी गई आकृति को बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के सुनहरे रंगो से सजाया। इस प्रतियोगिता में मीतांशी अग्रवाल प्रथम, रोनित अग्रवाल द्वितीय एवं युवाम अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहै। कविता प्रतियोगिता प्रस्तुति में बालक बालिकाओं ने अपनी मीठी-मीठी वाणी में कविता पाठ कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कविता पाठ सुनकर अभिभावक एवं दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए । इस प्रतियोगिता में मिशिका बंसल पहले,पारिश मित्तल दूसरे व जिया अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे । "फैमिली ट्री" प्रतियोगिता में बच्चो ने समाजजनों को संयुक्त परिवार के महत्व का संदेश दिया। उनके द्वारा अपने परिवार जनों के फोटो को विभिन्न सामग्री की मदद से वृक्ष व उसकी शाखाएं एवं उनके फलों के रूप में अनोखे अंदाज में सजाया गया। इस प्रतियोगिता में यशस्वी अग्रवाल प्रथम, तनुष गोयल द्वितीय व कृतिज्ञ अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। संचालन में अनिल बिंदल, बृजेश बंसल, विक्की गोयल, घनश्याम अग्रवाल के साथ नवयुवती मंडल की सदस्याओं का सहयोग रहा। शाम को डांडिया महोत्सव का शुभारंभ दुर्गा मां की स्तुति से हुआ इसके पश्चात महिलाओं, यूवतियों एवं पुरुषों द्वारा जमकर डांडिया नृत्य किया गया। जहां एक और महिलाएं आकर्षक डांडिया पोशाक पहनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी वहीं पुरुष भी पारंपरिक पोशाक पहनकर डांडिया रास का आनंद ले रहे थे। महोत्सव के दौरान अग्रवाल जैन महिला मंडल की सदस्याओ द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविंद खेमका, गोपाल बंसल ने बताया कि इस बार डांडिया प्रांगण का निर्माण नौ देवी के प्रतिरूप में 9 स्तंभों द्वारा किया गया है साथ ही विशिष्ट जनों के बैठने के लिए विशेष स्टैंड का निर्माण किया गया है। महोत्सव के प्रथम दिन श्रेष्ठ वेशभूसा के साथ-साथ श्रेष्ठ डांडिया नृत्य करने वाले महिला,पुरुष एवं युगलो को पुरस्कृत किया गया। बुधवार को हुई सांस्कृतिक संध्या में आयोजित विविध वेशभूषा प्रतियोगिता के विभिन्न अयुवर्गो में लक्ष्य शाह, मनय बंसल, मनन अग्रवाल प्रथम, दक्षित अग्रवाल, पलाश बंसल, अमायरा अग्रवाल द्वितीय तथा कर्मिष्ठा अग्रवाल, काव्या अग्रवाल, मिरांश मानसिंहका तृत्तीय रहे। इसी प्रकार टैलेंट शो प्रतियोगिता में शिवांगी जैन, सीमा जिंदल प्रथम, ललित अग्रवाल, अविशी अग्रवाल द्वितीय व नेहा चौधरी तृतीय रही। शुक्रवार को महोत्सव के छटे दिन दोपहर में बालक बालिकाओं की आर्ट एंड क्राफ्ट तथा समयावधि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। सांयकाल में गरबा महोत्सव का आयोजन होगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C