दो दिवसीय गरबा रास धूमधाम से हुआ आयोजित
मेवाड़धरा में मरुधरा का जलवा, मरुधरा 2023 किंग मनोज राधे-राधे एवं क्वीन अनु दमानी रहे
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। मरुधरा महेश्वरी संस्थान के नेतत्व में मरुधरा युवा मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय गरबा रास बड़े धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का शुभारंभ माता रानी की आरती के साथ किया गया।
महिला एवं युवाओं ने डंडियों की धुन पर बड़े सुंदर गरबा किये। युवा मंच के अध्यक्ष महादेव बाहेती एवं सचिव रौनक बाहेती के सानिध्य में टीम सदस्यो ने मिलकर बड़ी जोर-शोर से तैयारी की। पंडाल में सुंदर लाइटिंग अपने आप में देखने लायक थी। मंच संचालन मनोज चांडक (राधे-राधे) ने किया। निर्णायक अंजलि हिम्मतरामका, बंटी सोनी, सुमित जागेटिया एवं अनुपमा नामधर थे।
प्रथम दिवसीय विजेता, बच्चों में परिधि एवं जीविका चांडक, महिलाओं में श्रुति बाहेती एवं तनीषा बाहेती विनीता चांडक विजेता रहे। द्वितीय दिवस के विजेता बच्चों में जिज्ञासा चांडक, विवान सोमानी, हनीशा भूतड़ा,बखुशाल मोहता, एवम
महिलाओं में राधिका बाहेती, खुशबू राठी, जाह्नवी डांगरा, मोनिका चांडक, कपल डांस में, महादेव, स्नेहा बाहैती, पंकज, खुशबू राठी, विजेता रहे। मरुधरा माहेश्वरी संस्थान के श्याम चांडक, कैलाश तापड़िया, राधेश्याम सोमानी, वल्लभ चांडक, राधा कृष्ण सोमानी, नंदकिशोर झंवर, हिम्मतराम बाहेती, हंमराज बजाज, शांति प्रकाश मोहता, दामोदर सिंगी, महेश हरकुट, मरुधरा अध्यक्ष राजेंद्र दमानी, सचिव दिनेश राठी, महेश जाजू, महिला मंडल संरक्षक सीमा जेठा अध्यक्ष, सपना चांडक, रेखा बाहेती, प्रेरणा स्त्रोत रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- रामधाम गौशाला में मनाया संस्थापक सदस्य बंशीलाल सोडाणी का जन्मोत्सव, गायों को खिलाई लापसी
- मन्दिरों में चोरी हो रही है,पुलिस चौकी एक साल से बंद
- राजस्थान में आज से थमेगा बारिश का दौर, सर्द हवा से तापमान गिरा
- जिला सहसंयोजक मुस्ताक व तहसील संयोजक अब्दुल
- जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का सुवाणा दौरा