सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेले- एसएन मोदानी
भीलवाड़ा में टेक्सटाईल प्रीमियर लीग का शुभांरम्भ, 6 कम्पनियों ने लिया भाग
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगम ग्रुप द्वारा टेक्सटाईल इण्डस्ट्रीज खेलकुद के उत्साहवर्धन हेतु टेक्सटाईल काॅरपोरेट प्रीमियर लीग किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन 25.10.2023 से 04.11.2023 तक संगम स्कुल के किक्रेट ग्राउण्ड पर आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का शुभांरम्भ संगम ग्रुप के वाईस चेयरमेन एसएन मोदानी ने किया। इस अवसर पर मोदानी ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने पर जोर दिया। संगम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग सोनी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एण्ड सीईओ वीके सोडानी, सीईओ प्रनल मोदानी एवं सीएचआर मनीष स्वामी भी मौजुद रहें। टुर्नामेंट में 6 कम्पनियों ने भाग लिया जिसमें संगम इण्डिया लिमिटेड, आरएसडब्ल्यूएम, सुदीवा स्पीनर्स, सोना प्रोसेस, मनोमय एवं गलोंडिया कम्पनी शामिल है। टूर्नामेंट का पहला मैच संगम इण्डिया लिमिटेड एव आरएसडब्ल्यूएम के बीच खेला गया जिसमें संगम संगम इण्डिया लिमिटेड द्वारा टोस जीत कर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये। इस पारी में बाबु शर्मा द्वारा 39 गैंदो पर 6 चैके एवं 8 छक्कों की मदद से 93 रन, गौरव पारिक द्वारा 5 चैंको की मदद से 27 रन का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। आरएसडब्ल्यूएम टीम द्वारा 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष पारिक की मदद से 26 गैंदो में 4 चैकों के साथ 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई। इस प्रकार से संग्रम इण्डिया लिमिटेड ने यह मैच जीत लिया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- BREAKING NEWS: CM अशोक गहलोत के जालोर दौरे से पहले SP का तबादला
- गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले को कमजोर करने का प्रयास करने के लिए यह कार्रवाई की गई है
- काछोला वटकेश्वर महादेव का त्रिवेणी से कावड़ में भरकर लाये पवित्र जल से किया जलाभिषेक
- लोकसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे अफीम काश्तकार
- महलों का चोक में गरबा महोत्सव का आगाज