पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुआ रेण्डेमाईजेशन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान चुनाव के लिये काम में ली जाने वाली ईवीएम व वीवीपेट का द्वितीय बूथवार रेण्डेमाईजेशन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
सामान्य पर्यवेक्षक डॉ जी वाणी मोहन, चन्द्रप्रकाश वर्मा, दीपांकर चौधरी, अभिजीत बरूआ व जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी की उपस्थिति में द्वितीय बूथवार रेण्डेमाईजेशन किया गया। इस दौरान जिले के 1899 बूथों के लिए 2276 सीयू, 2276 बीयू तथा 2466 वीवीपेट का विधानसभावार आवंटन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा रेण्डेमाईजेशन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों की विभिन्न शंकाओ का समाधान भी किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल, नगर विकास न्यास सचिव अभिषेक खन्ना सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व उम्मीदवारो के एजेंट एवं समस्त रिटर्निंग अधिकारी द्वितीय बूथवार रेण्डेमाईजेशन के अवसर पर उपस्थित रहे ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
