वोट करूंगी तभी तो बढुंगी संदेश के साथ निकाला महिला मार्च

dainik bhilwara | 14 Nov 2023 08:16

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा ’वोट करूंगी, तभी तो बढुंगी’ संदेश के साथ महिला मार्च का आयोजन उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर से किया गया।

प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने बताया कि विद्यालय की समस्त महिला स्टॉफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों एवं लगभग 200 छात्राओं ने हाथों में मतदान जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर विद्यालय प्रांगण से नगर विकास न्यास के सामने से रेलवे अंडर ब्रिज, मालोला चौराहे के पास की गलियों एवं सुभाष नगर के प्रमुख मार्गो से महिला मार्च निकाला तथा सभी को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए जागरूक किया। सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने मतदान जागरूकता के नारे लगाते हुए सभी गाइड छात्राओं को मतदान दिवस पर दिव्यांग व असहाय मतदाताओं को मतदान स्थल तक आने-जाने में सहयोग करने का संकल्प दिलाया।

व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक रेखा पौडेल एवं गाइड कैप्टन संगीता व्यास के नेतृत्व में छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर सभी को ‘‘वोट करूंगी तभी तो बढुंगी‘‘ की थीम के साथ रंगोलिया में मतदान जागरूकता के नारे लिखकर सभी को मतदान करने हेतु जागरूक किया। महिला मार्च के सफल आयोजन में पारी प्रभारी सुषमा पालीवाल, व्याख्याता (शारीरिक शिक्षा) सुनील खोईवाल, दिनकर व्यास, कुसुम तोदी, विकास जोशी, भारती शर्मा ,वृत्तिक जैन, महावीर जीनगर का विशेष सहयोग रहा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C