सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल से हो रही फायरिंग, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 5 आतंकी मारे गए

dainik bhilwara | 17 Nov 2023 07:37

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में शुक्रवार को 5 आतंकी मारे गए। पांचों आतंकी लश्कर ए तैयबा (LeT) से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के बताए जा रहे हैं। 16 नवंबर की शाम कुलगाम के सामनू इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट), CRPF और राज्य पुलिस शामिल थी। यह एनकाउंटर करीब 19 घंटे तक चला। कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे से जारी एनकाउंटर खत्म हो गया है। 5 आतंकी मारे गए हैं। एरिया सैनेटाइज किया जा रहा है।

पिछले महीने श्रीनगर में आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारी थी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पिछले महीने ईदगाह इलाके में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को तीन गोलियां मारी थीं। गोलियां उनके पेट, गर्दन और आंख में लगी थीं। इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई थी।

मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला उस समय हुआ, जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C