जोधपुर से रामलला के लिए अयोध्या भेजा घी,11 बैलगाड़ियों में 600 KG घी के 108 कलश

DAINIK BHILWARA | 27 Nov 2023 12:50

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। अयोध्या में अगले साल जनवरी में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। रामलला की पहली आरती के लिए जोधपुर से घी भेजा गया है। देव दीपावली के दिन सोमवार को शुभ मुहूर्त में जोधपुर के बनाड़ स्थित श्रीश्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गोशाला से 11 रथों में 600 किलो घी भेजा गया है। रथों को रवाना करने से पहले कलशों की आरती की गई। गौशाला में भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए।

श्रीश्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गोशाला के संचालक महर्षि संदीपनी महाराज ने बताया- जनवरी 2024 में रामलला राम मंदिर में विराजेंगे। रामलला की आरती और हवन में हमारी गौशाला में तैयार घी का इस्तेमाल किया जाएगा। ये सौभाग्य की बात है की जोधपुर से रामकाज के लिए घी जा रहा है। इसके लिए आज गोशाला से 11 विशेष रथ रवाना किए हैं। इन रथों को गोशाला में ही 6 महीने से तैयार किया जा रहा था। एक रथ का खर्च लगभग 3.5 लाख है। इन रथों में 108 स्टील के कलश रखे हैं। सभी कलशों में कुल 600 किलो घी है। यह घी खास तौर से रामलला की पहली आरती और हवन के लिए ही हम 9 साल से तैयार कर रहे थे।

सोमवार को गोशाला से 11 रथों में कलश रखे गए। विधिवत पूजा अर्चना की गई। एक रथ के साथ 3 सेवादारों को तैनात किया गया। बनाड रोड पर 22 सजे-धजे बैलों ने 11 रथों को खींचा। कुछ किलोमीटर की शोभायात्रा के बाद बैलों और रथों को ट्रकों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद यात्रा पाली पहुंचेगी। जहां फिर रथों व बैलों को ट्रकों से उतारकर शोभायात्रा चलेगी। कई शहरों में इसी तरह शोभायात्रा करते हुए ये रथ लगभग एक महीने में अयोध्या पहुंचेंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C