अयोध्या में शौर्य भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन 8 को

पंकज पोरवाल | 05 Dec 2023 06:18

200 करोड़ की लागत से 400 कमरों का बनेगा भवन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की प्रेरणा से अयोध्या में 3लाख स्कवायर फिट परिसर में 200 करोड़ की लागत से 400 कमरें के अत्याधुनिक लाइब्रेरी, मंदिर, भोजनशाला सहित सर्वसुविधाओं युक्त बनने वाले 'शौर्य भवन' का शिलान्यास एवं भूमि पूजन 8 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पद्मविभूषण जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज चित्रकूट, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष पूज्य महन्त नृत्यगोपालदास महाराज, कोषाध्यक्ष पूज्य स्वामी गोविन्ददेव गिरी महाराज, महामंत्री चम्पत राय के सानिध्य में होगा।

यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं शौर्य भवन चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि शिलान्यास बिड़ला ग्रुप चेयरमैन राजश्री बिड़ला एवं सीमेन्ट लि. के चेयरमैन हरिमोहन बांगड़ द्वारा किया जायेगा। महासभा के सभापति संदीप काबरा एवं आदित्य बिरला मेमोरियल रिलीफ फाउंडेशन के चेयरमैन श्यामसुन्दर सोनी ने बताया कि भूमि पूजन डीमार्ट चेयरमैन राधाकिशन दम्मानी, सोलर इण्डस्ट्रीज के सत्यनारायण नुवाल, टेग्रोस ग्रुप के देवकिशन झंवर, पद्मश्री बंशीलाल राठी एवं संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी द्वारा किया जायेगा। शौर्य भवन समिति से जुड़े बाबूलाल जाजू ने बताया कि शिलान्यास के दौरान सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सांसद गाँडा कीर्तिवर्धन सिंह, सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या रमापति शास्त्री, महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी की गरिमामय उपस्तिथि रहेगी साथ ही शौर्य भवन के शिलान्यास में सम्मिलित होने हेतु ट्रस्टीगण व दानदाता भीलवाडा से राजकुमार काल्या, कृष्णगोपाल तोषनीवाल, श्रीगोपाल राठी, कैलाश कोठारी राधेश्याम चेचाणी, नविन काकानी, अशोक बाहेती, दिनेश बहेती शामिल हो रहे हैं

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C