स्टार्टअप और प्राइवेट फंडिंग विषय पर सेमिनार का आयोजित

पंकज पोरवाल | 17 Dec 2023 02:58

चैयरमैन सीएस अजय नौलखा ने स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों के बारे में की विस्तृत चर्चा

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा भीलवाड़ा कंपनी सचिव संस्थान द्वारा पटेल नगर स्थित चैप्टर ऑफिस पर स्टार्टअप और प्राइवेट फंडिंग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। सचिव अदिति बाबेल ने बताया कि सीएस अजय नौलखा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात मोटो सांग से की गई उसके बाद मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत शुरू किया गया। संस्थान के चैयरमैन सीएस अजय नौलखा ने बताया कि आज के परिपेक्ष में हर तरफ स्टार्टअप का बोलबाला है इसी विषय को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप को समझना जरूरी है। नौलखा ने स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि स्टार्टअप और आम व्यापार में क्या फर्क है। हर वह व्यापार जिसे टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कुछ नवाचार के साथ अंतिम पायदान या ग्राहक की समस्या का समाधान देते हुए किया जाता है उसे स्टार्टअप कहा जा सकता है। स्टार्टअप इंडिया के अनुसार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या पार्टनरशिप में पंजीकृत नए स्टार्टअप ही स्टार्टअप की परिभाषा में आते हैं, जिस पर आईपीआर फीस में छूट, बेनिफिट, ग्रांट, बिना सिक्योरिटी के लोन सहित कई लाभ मौजूद हैं। स्टार्टअप शुरू कर आगे आने वाली फंडिंग की समस्या पर उन्होंने बताया कि किन-किन तरीकों से फंडिंग ली जा सकती है और किस तरीके के क्या फायदे हैं। स्पीकर सीए निर्भीक गांधी स्टार्टअप कैसे किया जाए क्या सावधानियां रखी जाए और स्टार्टअप के सक्सेस और फेल होने में मुख्य कारण क्या रहते हैं इन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए भारतीय स्टॉक मार्केट मैं कैसे निवेश करें किन बातों का ध्यान रखें इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की। एनजे एक्सप्रेस से स्पीकरआदित्य कोगटा ने भारतीय बाजारों में निवेश के विभिन्न माध्यमों पर बात करते हुए म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेश के तरीके और विभिन्न म्युचुअल फंड की अलग-अलग विधाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। सीडीएसएल के रीजनल हेड यशवंत गुप्ता ने विभिन्न लिस्टिंग के माध्यमों के बारे में बताते हुए एसएमई लिस्टिंग, मेन बोर्ड लिस्टिंग और लिस्टिंग से जुड़े नए बदलावों पर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को क्या ध्यान रखा जाना चाहिए उसे पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।अंत में सभी का आभार सचिव अदिति बाबेल ने किया।कार्यक्रम में चैप्टर उपाध्यक्ष सीएस हितेश काकानी, कमिटी मेंबर रुचिन नाहर, पुष्पेंद्र सिंह, लोकेश मूंदड़ा, राहुल वर्मा के साथ ही सीएस वरुण काबरा, रोहित निगम, शुभांशु जैन, सारा जैन, सीएमए अभिषेक, सीएस आनंद यादव, निकिता जैन,वाणी डांगी सहित करीब 100 मेंबर्स और सदस्य मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C