राजीव गांधी इंटर्नशिप कार्यक्रम को वापस शुरू करने की मांग, सौपा ज्ञापन

पंकज पोरवाल | 04 Jan 2024 05:49

सरकार के रवैये से राजीव गांधी युवा मित्र दिखे नाराज, संर्घष समिति के नेतृत्व मे किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजीव गांधी युवा मित्र संर्घष समिति के नेतृत्व मे राजीव गांधी युवा मित्रों ने वापस लगाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। साथ ही इस दौरान राजीव गांधी युवा मित्रों ने ने संसासद व विधायक को भी ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि पूर्व राजस्थान सरकार द्वारा 2021-22 पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की थी। जिसमें पांच हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ था। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए आमजन से घर जाकर सीधा संवाद करने का कार्य करते थे। भारत संकल्प यात्रा शिविरों में मोदी की गारंटियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर के आदेशानुसार लगे हुए थे। सरकार ने 31 दिसम्बर को राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम समाप्त कर दिया। जिससे राजीव गांधी युवा मित्रों में सरकार के इस रवैया से भारी नाराजगी है। उन्होने मांग की है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार के लिए राजीव गांधी युवा मित्रों को वापस लगाया जाए। ज्ञापन के दौरान सांवर मल जाट, इरफान, मीर राजकुमार पलक, दर्शन चैहान, माया पूजा आशा मीना भंवरी शरीफ मौहम्मद, इमरान ताराचंद, राजेश नायक, आशुतोष कन्हैयालाल मुकेश चैधरी, ओमप्रकाश प्रजापत, जगदीश रैगर और सौरभ मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C