आईसीएसआई भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा एसएमई और स्टार्टअप कांन्क्लेव का आयोजन

पंकज पोरवाल | 08 Jan 2024 01:19

भीलवाड़ा सहित चित्तोड़, जयपुर, कोटा, दिल्ली और अन्य शहरों के प्रोफेशनल्स ने लिया हिस्सा

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा भारतीय कंपनी सचिव संस्थान भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा स्थानीय पीएफसी गार्डन होटल मे एसएमई और स्टार्टअप कांन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमे भीलवाड़ा, चित्तोड़, जयपुर, कोटा, दिल्ली और अन्य शहरों से बड़ी संख्या मे प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। संस्थान के चेयरमेन सीएस अजय नौलखा ने बताया की प्रथम बार आयोजित की गयी। इस कांन्क्लेव मे मुख्य अतिथि के रूप मे रीजनल कॉउन्सिल मेंबर सीएस राहुल शर्मा के साथ स्पीकर के रूप मे जयपुर से सीए रवि मामोदिया, दिल्ली से एनएसई के चीफ मैनेजर राकेश खुराना, एनएसडीएल से रीजनल हेड मनीष शर्मा, और बीओबी फाइनेंसियल से अवदेश शर्मा ने विभिन्न विषयो पर सेशन लिए। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना से की गयी। इसके बाद आईसीएसआई मोटो सांग गया गया। इसके बाद पधारे हुए सभी अतिथियों का पौधा देकर सम्मान किया गया। चैप्टर चेयरमैन सीएस अजय नौलखा ने सभी पधारे हुए अतिथियो, स्पीकर्स और प्रोफेशनल्स का स्वागत करते हुए संस्थान के बारे में बताया और आज के समय में स्टार्टअप और एसएमई सेक्टर के मौजूद ऑपर्च्युनिटीज के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि सीएस राहुल शर्मा ने बताया की आज हर तरफ कुछ नया करने का जज्बा है इसीलिए स्टार्टअप तेजी से लॉन्च हो रहे है। उन्होंने प्रोफेशनल्स को महानगरो से स्टार्टअप और नये नये व्यापार को समझकर छोटे शहरों मे इम्प्लीमेंट करने पर फोकस करते हुए छोटे शहरों मे स्टार्टअप क्षेत्र मे बड़ी संभावनाओ के बारे मे बताया। सीए रवि मामोदिया ने स्टार्टअप और बिजनेस सक्सेशन प्लानिंग विषय पर कानूनी बारिकियो के साथ प्रोसीजरल मुद्दों पर बताते हुए हर संस्थान मे सक्सेशन प्लानिंग की जरुरत बताई। एनएसई के चीफ मैनेजर राकेश खुराना ने छोटे व्यापार को कैसे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए आगे ले जाया जाए और किन किन बातो का ध्यान रखा जाये उसकी बारिकियो के बारे मे चर्चा की। एनएसडीएल के रिजनल हेड मनीष शर्मा ने प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लिए हाल ही मे आये नये डी मेट कानून और अन्य लिस्टिंग के लिए जरूरी कानूनो के बारे मे जानकारी दी। बीओबी फाइनेंसियल के अवधेश शर्मा ने क्रेडिट हिस्ट्री के महत्त्व को बताते हुए ठवठ के द्वारा कंपनी सीक्रेटरीज के लिए लॉन्च किये गए। आईसीएसआई क्रेडिट कार्ड के बारे मे विस्तार से बताया की हर सदस्य बिना चार्ज के इस सुविधा का लाभ ले साते है। मंच संचालन और अंत मे सभी का आभार सीएस सारा जैन ने किया। कार्यक्रम के बाद शाम को म्यूजिकल ग्रुप सजल राठी और ग्रुप के साथ कल्चरल इवनिंग मे सभी सदस्यो ने गाने, और डांस के साथ भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम मे जयपुर से पास्ट चेयरमैन सीएस अभिषेक गोस्वामी, विनीत शर्मा, कोटा चेयरमैन सीएस प्रेरणा जैन, भीलवाड़ा वाईस चेयरमैन सीएस हितेश काकानी, सेक्रेटरी सीएस आदिति बाबेल, ट्रेजरर सीएस प्रियंका बंसल, कमिटी सदस्य सीएस रुचिन नाहर, पुष्पेंद्र, लोकेश, पूर्व चेयरमैन सीएस संजय सोमानी, राहुल वर्मा, वरिष्ठ सदस्य नितिन मेहता, सीएमए चेयरमैन बीडी अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या मे अलग अलग शहरों से प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रयोजक एनएसई, एनएसडीएल, बीओबी फाइनेंशियल के साथ सह प्रयोजक सरल एक्सबीआरएल रहे, जिनका चेयरमैन नौलखा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C