भक्तमाल ग्रंथ में गोविंद देव महाराज कथा ने भक्तों को किया आनंदित

dainik bhilwara | 10 Feb 2024 02:40

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, बनेड़ा। उपखण्ड सर्किल के सरदारनगर ग्राम स्थित दादु द्वारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पांच दिवसीय भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है।

दादु दयाल आश्रम में 8 से 12 फरवरी तक चलने वाली भक्तमाल कथा के दुसरे दिन शुक्रवार रात्रि में कथावाचक व्यास संत परमानंद दास महाराज ने कथा के दौरान भक्तों की महिमा बताते हुए कहा गुरु कृपा गुरु चरण आश्रित होकर संतों की सीत प्रसादी एवं गुरु सेवा के पुण्य प्रताप से संत श्रीनाभादास महाराज ने भक्तमाल जैसा ग्रंथ रचकर ठाकुरजी के चरणों में समर्पित किया था। भक्तमाल ग्रंथ में भक्तों के जीवन चरित्र एवम् ठाकुर श्रीगोविंद देवजी महाराज की कथा सुनाकर भक्तों को आनंदित किया। इस दौरान महंत हरि किशन दास महाराज (फौजी बाबा आश्रम समलेटी), संत राम लखन दास महाराज (मालपुरा) सहित बड़ी संख्या श्रृद्धालु कथा का श्रवण कर रहे हैं। 12 से 14 फरवरी तक अखण्ड दादु वाणी का पाठ होगा वहीं 13 फरवरी को रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का होगी तथा 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C