अमेरिका के जैसी बना देंगे राजस्थान की सड़कें: गडकरी बोले- 60 हजार करोड़ का बना रहे एक्सप्रेस हाईवे
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान की सड़कें अमेरिका के जैसी बना देंगे। हम राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। उन्होंने कहा- मैंने ऐलान किया था कि 2024 समाप्त होने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग के जैसे कर देंगे।
गडकरी वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भटेवर स्थित सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झीलों का शहर उदयपुर पूरी दुनिया का आकर्षण का केंद्र है। यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। अब उदयपुर शहर में देबारी से आगे वाले रोड पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। गडकरी ने जनसभा से पहले उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास राजस्थान की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
सीएम बोले- राजस्थान को करें रेलवे फाटक मुक्त
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- राजस्थान को रेलवे फाटक मुक्त करने का काम कीजिए, हम पूरा सहयोग करेंगे। अब समय बदल रहा है। हाइड्रोजन ईंधन भविष्य का ईंधन है। हवाई जहाज से लेकर ट्रेन हाइड्रोजन से चलेंगी। राजस्थान को भी हाइड्रोजन का हब बनाएं। इस पर गडकरी ने कहा कि आपने राजस्थान से 25 के 25 सांसद दिए हैं, हमारे पर विश्वास किया है। आज यह सब परिवर्तन उसी का है। यह सब आपकी वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा- नवाचार, रिसर्च और तकनीक का उपयोग करें। इथेनॉल, बिटुमिन उत्पादन में हम अग्रणी बनें।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- मुख्यमंत्री ने चिरंजीव योजना के लिए भीलवाड़ा में भेजी दो एंबुलेंस
- एक माह बाद राजस्थान में कोविड की वैक्सीन: कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोज पहुंची जयपुर, कल से राजस्थान में सेंटरों पर लगेगी
- वी क्लब गौरव भीलवाड़ा का सत्र 22-23 का शपथग्रहण समारोह आयोजित
- जीतो लेडीस विंग का मास्टर शेफ कुकिंग कम्पटीशन जायका संपन्न
- डिस्कॉम 31 तक चलाएगा अभियान: बिजली बिल बकाया तो कल से कटेगा कनेक्शन, 10 हजार से ज्यादा की राशि पर रहेगा फोकस