निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग के लिए दी हजारों की राशि
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से परिषद की सावर शाखा द्वारा आयोजित हो रहे निःशुल्क सर्व हिंदु समाज सरल सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रांत द्वारा 30000 रूपये की राशि का सहयोग किया गया है। सावर शाखा की ओर से 3 लाख रूपये एकत्रित किए गए हैं। इसके अलावा कई तरह की उपहार सामग्री शाखा के पास आई है। सावर शाखा अध्यक्ष हेमेंद्र शक्तावत ने बताया की इसी तरह प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी की ओर से सहयोग राशि 11000 एंव सभी दुल्हो के सफारी सूट, प्रांतीय महासचिव गोविन्द अग्रवाल द्वारा सहयोग राशि 5100, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका द्वारा सहयोग राशि 5100, पारसमल बोहरा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सहयोग राशि 5100, कैलाश चन्द जैन प्रांतीय संयोजक सामूहिक सरल विवाह 11000, भारत विकास परिषद विवेकानंद भीलवाड़ा शाखा द्वारा 11400, ब्यावर मुख्य शाखा 11000, भारत विकास परिषद सुभाष सुभाष शाखा भीलवाड़ा 11000, भारत विकास परिषद नसीराबाद चाँदी की बिछुड़ी दूल्हे के लिए चाँदी की अंगूठी, सर्वेश विजय प्रांतीय संयोजक स्वास्थ्य एवम योग 5100, भारत विकास परिषद गुलाबपुरा शाखा 11000, भारत विकास परिषद भोजरास शाखा ग्रामीण शाखा 5100, भारत विकास परिषद शाहपुरा जिला भीलवाड़ा 11000, भारत विकास परिषद् गुप्त सहयोग 5100, देवराज सुरतानिया 2100, महावीर सोनी 5100, किशनगढ़ मुख्य शाखा ने 11000 रूपये का सहयोग किया है।