जयपुर में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन: खाचरियावास बोले- बीजेपी कांग्रेस को खत्म करना चाहती
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। आयकर विभाग की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस का जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस वॉर रूम से आयकर विभाग तक पैदल मार्च निकाला, जिसे स्टैच्यू सर्किल पर रोक लिया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- बीजेपी कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस खत्म होने वाली नहीं हैं। बीजेपी जितना टकराव पैदा करेगी, कांग्रेस उतना उभरकर सामने आएगी। दरअसल, आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के खाते फ्रीज करने के विरोध में आज जयपुर में नेता और कार्यकर्ता करीब 11:15 पर कांग्रेस वॉर रूम से पैदल मार्च निकालते हुए आयकर विभाग की ओर रवाना हुए। करीब 15 मिनट बाद 11:30 बजे स्टैच्यू सर्किल पर पुलिस ने सभी को रोक दिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और महिलाएं बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे।
बैरिकेड्स फांदकर दूसरी तरफ पहुंचे नेता
कांग्रेस नेता बैरिकेड्स फांदकर दूसरी तरफ पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए। करीब 12:15 पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
विधायक और पूर्व मंत्री पहुंचे
मार्च में शामिल होने के लिए विधायक अमीन कागजी, रफीक खान शिखा बराला, प्रशांत शर्मा, रोहित बोहरा मौके पर पहुंचे। वहीं, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा भी पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान विधायक रफीक खान ने कहा- लोकतंत्र खतरे में है। जिस कारणों से खाते सीज किए गए हैं। उन कारणों पर जाएंगे तो देश के बड़े काॉर्पोरेट घरानों के खाते सीज हो जाएंगे। पॉलिटिकल पार्टियों को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- मसानिया भैरुनाथ मंदिर में अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम रविवार को
- कोरोना जैसा वायरस राजस्थान में: 12-15 दिन तक नहीं जा रही खांसी, फेफड़ों में भी फैल रहा इंफेक्शन
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की दी जानकारी
- जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने जिला रेकिंग, ब्लॉक रैकिंग एवं नई शिक्षा नीति 2020 बिंदुओं पर चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- विश्व का नेतृत्व करें भारत :एबीवीपी