वरिष्ठ नागरिक मंच की महिलाओं पीले वस्त्रों में मनाया बसंतोत्सव

पंकज पोरवाल | 19 Feb 2024 03:21

बाबा नंद के द्वार मची रे होली, तू गोकुल का नंदलाला में जाटनी हरियाणे की.... भजनों में झुमी सदस्याए

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। म्हारी अरज सुनो जी म्हारी विनती सुनो जी जगदीश,छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की, म्हानें पिहारिया सो लागे खाटू धाम, राम जप ले रे भाया राम जप ले, दुनिया चले ना श्री राम के बिना, बाबा नंद के द्वार मची रे होली, तू गोकुल का नंदलाला में जाटनी हरियाणे की, वृंदावन में हुकम चले बरसाने वाली का कान्हा तो दीवाना हे राधा रानी का, हां रे छोरा नंद का फागण में फाग खिलाई जा आदि भजनों से वरिष्ठ नागरिक मंच की महिलाओं ने पीले वस्त्रों में बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया। महिला प्रमुख वीणा खटोड़, सहप्रमुख मंजू खटवड़, भजन प्रभारी मंजुलता भट्ट ने बताया कि मासिक भजनों के कार्यक्रम इस बार बसंत उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में जतन हिंगड़, पार्वती पटवारी, उर्मिला माहेश्वरी, शांता सोमानी, निर्मला लखोटिया, उर्मिला खटोड़, गुणमाला अग्रवाल, अलका जैन, विमला सोमानी, मोहिनी जीनगर, सुमन मंगल, मंजू काकानी, आशा अग्रवाल, मधु गुप्ता, साधना खंडेलवाल, केसर पंवार, शकुंतला बाफना, संगीता विजयवर्गीय, शकुंतला नामधर, प्रमिला शर्मा, डा. सुशीला मित्तल, कुमुद सक्सेना, सुमन गगरानी, तरुलता जागेटिया आदि उपस्थित थी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C