शिविर को निरंतर सफलता प्राप्त हुई तो काछोला में लगाई जाएगी सोनोग्राफी मशीन

DAINIK BHILWARA | 21 Feb 2024 01:10

 दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, काछोला। कस्बे में श्री सिद्धिविनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर भीलवाड़ा के डायरेक्टर डॉ दुष्यंत शर्मा, डॉ रेखा शर्मा के निर्देशन में हॉस्पिटल की डॉ कल्पना ने काछोला में शिविर स्थल सोनी क्लीनिक पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सेवाएं दी एवं दूर दराज के क्षेत्र से इलाज उपचार परामर्श लेने पहुंची. महिलाओं का चेकअप किया एवं उचित परामर्श दिया. शिविर के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ कैलाश चंद्र वैष्णव, समाजसेवी सुरेश मंत्री, जगदीशचंद्र बसेर, महावीर बसेर, पूर्व उपसरपंच शिवकुमार मंत्री, समाजसेवी सत्यनारायण मंत्री, विधायक प्रतिनिधि एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र दर्शनार्थ कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक संदीप सोनी, जीएसएस अध्यक्ष लादूलाल धाकड़ उपस्थित थे। वही आयोजक डॉ एन के सोनी ने बताया कि श्री सिद्धिविनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भीलवाड़ा के डायरेक्टर डॉ दुष्यंत शर्मा ने बताया था कि अगर शिविर को निरंतर सफलता प्राप्त हुई तो शीघ्र ही काछोला में सोनोग्राफी मशीन लगाई जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को भीलवाड़ा एवं अन्य हायर सेंटर पर जाकर जांच कराने के बजाए कस्बे में ही सुविधा मिल सकेगी। वही काछोला में प्रत्येक माह की 7 और 21 तारीख को सुबह 9:30 बजे से 2:00 बजे तक शिविर लगेगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच पूर्व जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल ओसवाल, एएसआई इंदरराज मीणा, सरथला सरपंच ब्रह्मलाल कंजर, जगदीशचंद्र आगाल, मोहम्मद शाबिर रंगरेज, जीएसएस डायरेक्टर सत्यनारायण वैष्णव, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इरफान लोहार, लक्ष्मण मीणा, बालकिशन मंत्री, सत्यप्रकाश चैचानी आदि ने शिविर स्थल पर पहुंचकर डॉ कल्पना का दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। काछोला कस्बे के लिए स्त्री और प्रसूति रोग विभाग की सेवाएं शुरू करने के लिए श्री सिद्धिविनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भीलवाड़ा का आभार जताया था।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C