रेडक्रास भीलवाड़ा में एक नया आयाम स्थापित करे- सभापति पाठक

पंकज पोरवाल | 26 Feb 2024 05:52

भीलवाड़ा। विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने की दिशा में वेदांत इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा द्वारा आयोजित रोबोट शो मेले का आयोजन काशीपुरी माहेश्वरी भवन आजाद नगर में आयोजित किया गया। रोबोत्सव मेले में राज्यपाल महोदय की ओर से जयपुर में हुई समीक्षा मिटिंग के निर्णयानुसार स्कूलों में विद्यार्थियों का एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु इंडियन रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा भीलवाड़ा द्वारा एक स्टाल लगाई गई जिसका उद्घाटन उद्योगपति आरसीएम के प्रबंध निदेशक प्रकाश छाबड़ा, रेड क्रॉस के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश मून्दड़ा, कार्यकारिणी सदस्य कांतिलाल जैन, केसी काबरा, अरुण शर्मा अजीब के साथ ही वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं प्रिंसिपल के साथ रेडक्रास स्टाफ उपस्थित रहे। रेडक्रास सोसायटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ ही दिये जा रहें चिकित्सा प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कार्यों की सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया कि रेडक्रास भीलवाड़ा में एक नया आयाम स्थापित करे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C