अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज: धूलभरी अंधड़ के साथ हुई बारिश, छाया अंधेरा

किशन वैष्णव | 01 Mar 2024 12:00

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। दोपहर बाद मौसम ने अचानक पलटा खाया.एकाएक बदले मौसम से जबर्दस्त धूलभरी आंधी चली, उसके चंद मिनटों बाद ही तेज हवा के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान हवा और बारिश का वेग इतना जबर्दस्त था कि सब कुछ धुंधला सा हो गया। करीब 1 घंटे तक चली धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी। बिगड़े मौसम के मिजाज से देखते ही देखते तेज हवाओं के अंधड़ से आमजन का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। वहीं बिगड़े मौसम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आसमान पर तेज काली पीली आंधी के गुब्बार ने डेरा जमा लिया। जिसके चलते इलाके में अंधेरा छा गया। बरसात होने से दिन भर की गर्मी ऊमस से लोगों को छुटकारा मिलने के साथ ही मौसम भी खुशनुमा हो गया धूल भरी आंधी चलने से जहां किसानों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली,खेत खलियान में रखा हुआ चारा व कटाई की फसल भी आंधी से उड़ गयी तथा बारिश से गीली हो गई।इसके साथ ही अभी किसानों के खेतों कटाई का कार्य चल रहा है. जिससे आंधी और बरसात से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C