शाहपुरा में 20 को निकलेगी शोभायात्रा, सांवरिया सेठ भजन संध्या व फागोत्सव होगा

| 14 Mar 2024 11:01

शाहपुरा। जिला मुख्यालय पर 20 मार्च बुधवार को सांवरिया सेठ विशाल भजन संध्या एवं फागोत्सव का आयोजन रखा गया है। शाहपुरा में दूसरे वर्ष भी आयोजित हो रही इस भजन संध्या को लेकर युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। 

श्री सांवरिया सेठ के दिवाने संगठन के बैनर तले आयोजित हो रहे इस विशाल आयोजन को लेकर आयोजन समिति की लगातार बैठक हो रही है। इस आयोजन समिति ने शाहपुरा में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत व पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत से मुलाकात करके विशाल भजन संध्या एवं फागोत्सव का निमंत्रण दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया।

आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि 20 मार्च को राउमावि शाहपुरा के खेल मेदान में सायं को एक शाम सांवरिया सेठ के नाम भजन संध्या आयोजित होगी। इसके लिए युवाओं की टोली गांवों में संपर्क कर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। बुधवार 20 मार्च को प्रातः 11 बजे शाहपुरा में चारभुजा मंदिर से भगवान सांवरा की शोभायात्रा गाजेबाजों, ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाएगी। इस दौरान ही मंडपिया, सांवरिया सेठ मन्दिर के पुजारी राज महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम स्थल पर सांवरा का मनमोहक श्रंगार कर आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। यहां जमकर फागोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुरजी के छप्पनभोग लगाया जाएगा। भजन संध्या के दौरान भक्तों पर इत्र, पुष्प वर्षा की जाएगी।

आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि इस समूचे आयोजन को लेकर शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा भी अपने स्तर पर विशाल आयोजन को सफल बनाने को प्रतिबद्व है। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को विधायक ने आश्वस्त किया है। विधायक बैरवा एवं शाहपुरा के जनप्रतिनिधि में भी इस महोत्सव में मौजूद रहेगें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C