रविंद्र सिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग:जयपुर में समर्थकों ने किया प्रदर्शन, बोले- मांग नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन करेंगे

Dainik bhilwara | 02 May 2024 04:36

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, जयपुर। विधायक और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर राजपूत समाज ने प्रदेशभर में विरोध शुरू कर दिया है। गुरुवार को विभिन्न राजपूत संगठनों ने जयपुर कलेक्ट्री का घेराव कर रविंद्र को जेड (Z) प्लस सुरक्षा देने की मांग की। राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने कहा- अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो आने वाले वक्त में प्रदेशभर में राजपूत समाज के साथ 36 कौम के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

राजपूत सभा के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने कहा- रविंद्र सिंह भाटी जनता द्वारा चुने हुए विधायक हैं। न जाने क्यों सरकार को उनसे ईर्ष्या हो रही है। उनके खिलाफ जानबूझकर साजिश रची जा रही है। उनके समर्थकों और वोटर्स को परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही रविंद्र को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

इसलिए आज रविंद्र को सुरक्षा देने की मांग को लेकर राजपूत समाज के साथ 36 कौम के लोग जयपुर की सड़कों पर उतरे हैं। अगर सरकार ने जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। क्योंकि इससे पहले इसी तरह सरकारी लापरवाही की वजह से हम हमारे समाज के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को खो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर मिली थी धमकी

दरअसल, शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा कपूरीसर नाम की आईडी से धमकियां दी गई। धमकी वाली पोस्ट में लिखा- रविंद्र सिंह भाटी को स्प्ष्ट रूप से कह रहा हूं कि अगर इस तरह से उछलने की कोशिश की। वह दिन दूर नहीं होगा कि लोग कहेंगे एक और राजूपत सितारा चला गया (पूर्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी)। हम तो चुनाव से पहले ही बहुत कुछ बदल सकते थे। उम्मेदाराम बेनीवाल के कांग्रेस में जाने की निराशाजनक स्थिति के कारण ही रविंद्र सिंह भाटी इस लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रह पाया। वरना हमने तो बड़े-बड़े लोगों को पैरों के नीचे रखा है। हमें ना तो कोई चुनाव लड़ना है, ना कोई सत्ता का शौक है। हम चाहते हैं कि हमारी कौम के ऊपर कोई गलत नजरिए से देखने की हिम्मत भी नही करे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C