एमवायसीसी द्वारा माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन 2 का दुसरा दिन
रोमांचक रहे मुकाबले, खिलाडियों ने दिखाया दमखम
भीलवाड़ा। माहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब भीलवाड़ा द्वारा महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष्य मे आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर चल रही सात दिवसिय माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन 2 के दुसरे दिन चार मैचे खेले गये। माहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब कमेटी सदस्य अंकित कोठारी, सुमित नराणीवाल व रवि डाड ने बताया कि एमवायसीसी द्वारा आयोजित सीजन 2 प्रतियोगिता के दुसरे दिन प्रातः प्रथम मैच जैथलिया रॉयल्स एवं अवतार टाइगर्स टीम के बीच खेला गया। जैथलिया रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 157 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाएं, स्कोर का पीछा करते हुए अवतार टाइगर्स मात्र 110 रन 6 विकेट खोकर बना पाई। जैथलिया रॉयल ने मुकाबला 47 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच मनोज लढ़ा रहे। लढ़ा ने शानदार बैटिंग करते हुए 81 रन बनायें। इससे पुर्व उपस्थित अतिथियो द्वारा दोनों टीमों के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय किया तथा शुभकामनाएं दी। माहेश्वरी युथ क्रिकेट क्लब कमेटी सदस्य अर्चित तोतला व आलोक पलोड़ ने बताया कि सात दिवसिय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के सभी क्षेत्रों की 10 टीमों के 140 खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेगे। प्रतिदिन एक मैच सुबह और 3 मैच शाम को आयोजित होगे। शुभारम्भ पर देर रात हुए एसएन वॉरियर्स एवं एनटी चैलेंजर्स के मध्य हुवा जिसमे एनटी चैलेंजर्स ने पहले बेटिंग करते हुवे 12 ओवर में 123 रन बनाएं। पीछा करते हुए एस एन वॉरियर्स 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी। मैच का निर्णय अंतिम बॉल पर हुआ जिसमें एनटी चैलेंजर दो रन से विजय हुई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच शशांक लढ़ा रहे। द्वितिय दिन शाम के शुुभारम्भ के दौरान भगवान शिव के आदिशंकरा रूप की विधिवत पूजा अचर्ना की गई। जिसमे नगर माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अर्चित मुंदडा, मंत्री सीए अंकित लाखोटिया, श्री चारभुजा गो सेवा संग अध्यक्ष सत्यनारायण लढ़ा, महामंत्री पार्षद विजय लढ़ा, डॉ मोहित जेथलिया, गिरिराज अजमेरा, राजेन्द्र मालू, राहुल डाड, गौरव दरक, पंकज सोमाणी, कैलाश लाखोटिया, संजय समदानी का आतिथ्य प्राप्त हुआ। शाम को दुसरा मैच दिविषा डेयरडेविल्स एवं फरेंड्स फॉल्कन्स टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर फ़्रेंड्स फ़ॉल्कन्स ने पहले बैटिंग करते हुवे 3 विकेट के नुक़सान पर 143 रन बनाये जिसके जवाब में दिविषा डेयरडेविल्स 6 विकेट के नुक़सान पर 12 ओवर में 97 रन ही बना पाई एवं 46 रन से फ़्रेंड्स फ़ॉल्कन् ने मैच जीत लिया। तृतीय मैच फोन जोन स्ट्राइकर्स एंव सांवलिया इलेवंस टीम, चतुर्थ मैच एसएन वॉरियर्स व अविषी रॉयल चैलेंजर्स टीम के बीच खेला गया। दर्शक दीर्घा खेलवप्रेमियों की भीड से खचाखच भरा रहा। इस दौरान पुनीत सोनी, भरत सोडानी, विनय लढ़ा, मोनू तोषनीवाल, अंकुर झंवर, सुधीर अजमेरा, अरुण काबरा, अभिनव गगड़, प्रीतम बाहेती, सुधांशू पटवारी, अतुल काबरा, सत्यनारायण सोमानी, मनोज पलोड़, विवेक पटवारी, विजय बाल्दी, विकास कचोलिया, प्रवीण अटल सहित कई समाज जन मौजूद रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11 को आयोजित होगा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर
- विधानसभा में 2 अधिकारियों के निलंबन की घोषणा: डोटासरा बोले-जुबान फिसल रही है, कहीं कुर्सी न फिसल जाए
- भाजपा द्वारा जिले में आजादी के अमृत महोत्सव पर 21 हजार तिरंगा फहराएंगे घर घर
- अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में स्टूडेंट की मौत
- सकल हिन्दू समाज का ज्ञापन: महामंडलेश्वर को धमकियां देने वाले आरोपियों कि गिरफ्तारी मांग, भीलवाड़ा में हिंदू समाज ने जताया रोष