बहुमूल्य विद्युत ऊर्जा का संरक्षण कर राष्ट्रहित में भागीदार बनें - वी एल मीणा

नजमासाबीर रँगरेज | 03 Jul 2024 04:29

काछोला। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन ऊर्जा संरक्षण विषय पर वार्ता हुई जिसमें प्रभारी जगदीश ने बताया कि छोटी-छोटी चीजों से किस तरीके से ऊर्जा संरक्षण के उपाय हो सकते हैं जैसे जब उपयोग में ना हो तो बल्ब बुझा दें नियमित रूप से ट्यूबलाइट बल्ब एवं अन्य उपकरण पर जमी धूल को नियमित रूप से साफ करें हमेशा आई एस आई मार्क वाले बिजली उपकरणों और साधनों का उपयोग करें ट्यूबलाइट और बल्ब ऐसी जगह लगे जहां प्रकाश आने में दिक्कत ना हो। ज्यादा से ज्यादा जहां तक संभव हो सके दिन में सूर्य के प्रकाश का उपयोग करें कृषि कार्यों में भी ऊर्जा की बचत की जा सकती है ऊर्जा संरक्षण में फ्रिज का दरवाजा बार-बार ना खोलें ,टीवी म्यूजिक सिस्टम, टेप रिकॉर्ड आदि को स्टैंडबाई मॉड पर ना रखें गीजर में अधिकतम विद्युत ऊर्जा खर्च होती है पानी गर्म उतना ही करें जितनी जरूरत है इस तरीके से छोटी-छोटी बातों को लेकर हम बिजली की काफी बचत कर ऊर्जा संरक्षण में हमारा योगदान दे सकते हैं ।साथ ही इस मौके पर संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा ने कहा कि बहुमूल्य विद्युत ऊर्जा का संरक्षण कर हम राष्ट्रीय हित में भागीदार बन सकते हैं हमें बिल्कुल छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना होता है यदि हम कमरे से बाहर निकल रहे हैं तो लाइट बंद करें अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार के बिजली के उपकरण को ना चलाएं कमरों में हल्के रंग के पर्दे का प्रयोग करें खाना बनाने हेतु बिजली के स्थान पर सोलर कुकर का उपयोग करें इस तरह राष्ट्रहित में बिजली बचाकर भागीदार बन सकते हैं । इस मौके पर संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा,प्रभारी हीरालाल शर्मा पीएम श्री प्रभारी जगदीश मंत्री ,प्रकाश चतुर्वेदी,वरिष्ठ अध्यापक नाथू सुथार,मनोज धाकड़ आईसीटी प्रभारी नैतिक जैन उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C