गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले को कमजोर करने का प्रयास करने के लिए यह कार्रवाई की गई है
जहाजपुर। पंचायत समिति प्रधान सीता देवी गुर्जर को राज्य सरकार द्वारा निलंबित कर देने वाली कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने प्रतिक्रिया दी है। कहां, कार्रवाई सियासी द्वेष से प्रेरित है। पिछले लंबे वक्त से गरीब परिवारों की मदद करना और उनके दुख में कंधे से कंधा मिलाकर उनकी सेवा करने का काम प्रधान सीता देवी और मेरे द्वारा किया जा रहा है। लगातार क्षेत्र में बिना भेदभाव किए हुए किसान, मजदूर, गरीब परिवार और आमजन की जो मेरे द्वारा सेवा कार्य किया जा रहे हैं उन कार्यों को देखकर जहाजपुर विधानसभा के स्थानीय सत्ताधारी पार्टी के नेता दुखी है इसलिए एक सोची समझी साजिश रच कर यह कार्रवाई उनके द्वारा करवाई गई है। उनको लगता है कि इस तरह की करवाई करने से धीरज गुर्जर जो गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहा है वह कमजोर हो जाएगा। लेकिन धीरज गुर्जर इन कारवाई से ना तो डरने वाला है ओर ना घबराने वाला है। जहाजपुर विधानसभा के स्थानीय सत्ताधारी पार्टी के नेता आम जनता में भी इसी तरह राजनीतिक द्वेष रखते हुए कार्रवाई करते हैं।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- आंगनबाड़ी केंद्र के पास झाड़ियों में मिला 1 दिन के नवजात का शव
- जिला स्तर पर अहिंसा प्रकोष्ठ का गठन
- काबुल: हवाई अड्डे के पास से 150 लोगों का अपहरण, इनमें ज्यादातर भारतीय, तालिबान का इनकार
- गहलोत के प्रमुख सचिव रहे रांका सहित 4 आईएएस APO, आरएएस योगेश श्रीवास्तव CM के ओएसडी नियुक्त
- ग्रामीणों की मांग पर पंडेर सरपंच जाट ने हाईवे रोड़ पर बनवाए स्पीड ब्रेकर