हिंसा के बाद बांग्लादेश पीएम हसीना का इस्तीफा, पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी,गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ पीएम हसीना विमान
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया। हिंसक माहौल के चलते शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। वे सेना के विमान से रवाना हुईं। खबरों के मुताबिक उनकी बहन रेहाना भी साथ हैं। वे बंगाल के रास्ते दिल्ली पहुंच गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर गया है। उसके बाद वे लंदन, फिनलैंड या दूसरे देश जा सकती हैं।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, "हम अंतरिम सरकार बनाएंगे, देश को अब हम संभालेंगे। आंदोलन में जिन लोगों की हत्या की गई है, उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा।" इससे पहले पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार के खिलाफ हिंसक आंदोलन हुआ था। जुलाई 2022 में ऐसी स्थिति बनी थी। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर थे और राष्ट्रपति भवन में घुस गए थे।
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा- बांग्लादेश में अभी हिंदू सेफ
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के दावे पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'ढाका के रमना काली मंदिर ट्रस्ट के सेक्रेटरी उत्तम कुमार दास से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा वे लोग अभी सेफ है। अभी कोई चिंताजनक सिचुएशन नहीं है। यह भी कहा कि यहां के हिंदू स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे किसी तरह की दिक्कत होती है तो उसके हिसाब से निर्णय लेंगे।
पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला ने कहा- इसमें विदेशी शक्तियां शामिल हो सकती हैं
बांग्लादेश में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त हर्ष श्रृंगला ने सोमवार को कहा- शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन के पीछे विदेशी हाथ होने की आशंका है। यह भारत के हित में होगा कि ढाका में शांति बहाल हो। आगे बांग्लादेश में जो भी सत्ता में रहे, भारत उसके साथ बातचीत करे। दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह डेवलपमेंट बांग्लादेश के हितों और हमारी सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है।
शेख हसीना हिंडन एयरबेस पहुंचीं, एयरफोर्स, सुरक्षा एजेंसियां मॉनिटर कर रहीं
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना C-130 ट्रांसपोर्ट विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरी हैं। यह विमान भारतीय वायु सेना के C-17 और C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास खड़ा किया जाएगा। भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर लैंडिंग तक विमान की गतिविधि को भारतीय वायु सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने मॉनिटर किया।
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के 8 सबसे बड़े अपडेट...
- प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए। तोड़फोड़ और आगजनी की।
- राजधानी ढाका में 4 लाख लोग सड़कों पर हैं, जगह-जगह तोड़फोड़ की जा रही है।
- पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सोमवार को 6 लोग मारे गए। प्रदर्शनकारियों ने 2 हाईवे पर कब्जा किया। अब तक 300 लोगों की जान गई है। इनमें ज्यादातर छात्र हैं।
- BSF ने भारत-बांग्लादेश पर अलर्ट बढ़ा दिया है।
- आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की है। 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई है। सेना इस सरकार को बनाएगी।
- भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर कीं। एयर इंडिया ने भी विमान सेवा सस्पेंड की।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है और उन्हें अपडेट दिया। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की।
- सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व सीएम शेख हसीना से मुलाकात की। हसीना C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से भारत पहुंची हैं।