केजरीवाल की याचिका खारिज: हाईकोर्ट ने कहा- ऐसा नहीं लगता उनकी गिरफ्तारी बिना वजह हुई
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार (5 अगस्त) को अरविंद केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। साथ ही जमानत याचिका के लिए निचली अदालत जाने को कहा है।
कोर्ट ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि CBI ने केजरीवाल की गिरफ्तारी बिना किसी ठोस कारण के की। कोर्ट ने 29 जुलाई को इसी मामले में हुई सुनवाई में फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुनवाई में CBI ने कहा कि केजरीवाल ही दिल्ली शराब नीति केस के असली सूत्रधार हैं। उनकी गिरफ्तारी के बिना मामले की जांच नहीं की जा सकती थी। एक महीने के भीतर हमने चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
कोर्ट के फैसले पर AAP ने कहा कि सीएम केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। साथ ही जमानत के लिए अपील भी करेंगे। CBI ने केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। हालांकि 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दे दी थी, लेकिन CBI केस के चलते वह जेल में ही हैं।
केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी
वहीं, दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार केस में 25 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसमें कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी। वहीं, ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी केजरीवाल 31 जुलाई तक जेल में ही थे। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया था।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- वैश्विक पेशेवर लेखाकार सम्मेलन में भीलवाड़ा शाखा से 20 सीए ने लिया भाग
- ज्ञानवापी का सर्वे: परिसर के दो तहखानों को खोला गया,12 बजे तक होगा सर्वे
- 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत, एडीजे ने सफलता के लिए ली बैठक
- खटीक समाज के तत्वावधान में प्राण प्रतिष्ठा एवं नवकुंडात्मक विष्णु महायज्ञ 19 मई से
- भाजपा की दूसरी लिस्ट 6 मार्च को आ सकती है:पार्लियामेंट्री बोर्ड के मेंबर येदियुरप्पा बोले- परसों दिल्ली में बैठक, नाम फाइनल हो जाएंगे