बांग्लादेश में 15 सदस्यीय अंतरिम सरकार कल शपथ लेगी
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच गुरुवार (8 अगस्त) को रात साढ़े 8 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। आर्मी चीफ वकार-उज-जमान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई सरकार में 15 सदस्य होंगे।
अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस भी कल पेरिस से बांग्लादेश लौटेंगे। दूसरी तरफ, द हिंदू ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लंदन में पनाह न मिलने के बाद शेख हसीना UAE, सऊदी अरब या फिनलैंड जा सकती हैं।
वहीं हसीना के बेटे वाजेद जॉय ने कहा था कि उन्होंने किसी दूसरे देश से पनाह नहीं मांगी हैं। हसीना अभी भारत में ही रहेंगी। इससे पहले बांग्लादेश में हसीना की पार्टी अवामी लीग और उनके सहयोगी दलों से जुड़े करीब 29 नेताओं की हत्या कर दी गई।
बांग्लादेश में सुरक्षा कारणों के चलते वहां से भारतीय के दूतावास के 190 कर्मचारियों को निकाला गया है। पड़ोसी देश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ दिया था। वह मिलिट्री एयरक्राफ्ट से भारत आई थीं। फिलहाल उन्हें सेफ हाउस में रखा गया है।
कल शपथ लेगी अंतरिम सरकार
बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज-जमान ने कहा है कि नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुआई में कल यानी गुरुवार रात 8 बजे अंतरिम सरकार शपथ लेगी। वकार ने टीवी एड्रेस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई सरकार में 15 सदस्य होंगे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- सीबीईओ ने कार्यवाहक संस्था प्रधान को जारी किया कारण बताओ नोटिस
- खेत की रखवाली करने गया युवक लापता
- भीलवाड़ा में नेत्र परीक्षण कैंप में 360 रोगियों की जांच
- गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
- विशाल को मिली सुरक्षा: निर्दोष हिंदू युवक को फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने और धमकी देने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी?