हनुमान बोले- ओलिंपिक एसोसिएशन से बात कर विनेश को फिर से मौका दिलवाएं, PM के ट्वीट से नहीं चलेगा काम
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक के फाइनल मुकाबले में वजन ज्यादा होने की वजह से बाहर हो गई है। जिसके बाद देशभर में उनके आखिरी वक्त पर बाहर होने को लेकर मायूसी छा गई है। वहीं राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कर विनेश को फिर से ओलिंपिक में खिलने की मांग की है।
बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में कहा कि आज पूरा देश विनेश फोगाट को देख रहा है। जिस तरीके से विनेश को ओलिंपिक से बाहर किया गया है। उसे देखकर देश की जनता बहुत ज्यादा परेशान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। भारत सरकार को ओलिंपिक को रुकवा कर विनेश को फिर से खेलने का मौका दिलवाना चाहिए। सिर्फ ट्वीट करने से काम नहीं चलेगा, देश की जनता चाहती है, सरकार और मोदी जी हस्तक्षेप कर फिर से विनेश को मौका दिलाए।
दरअसल, विनेश का वजन (वेट) तय मानक से 100 ग्राम वेट ज्यादा होने की बात कहकर पेरिस ओलंपिक 2024 से उन्हें बाहर किया गया है।ओवरवेट पाये जाने के बाद विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जबकि उनके प्रशंसकों और देशवासियों को फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। फोगाट ने अपने पिछले मुकाबले में 82 मैचों में अजेय रहीं क्यूबा की रेसलर गुजमैन लोपेज को हराया था। वर्ल्ड चैंपियन को हराकर फोगाट मंगलवार को पहली भारतीय महिला बनी थीं, जिसने फाइनल के लिए क्लालिफाई किया था। लेकिन फाइनल से उन्हें आखरी वक्त पर बाहर कर दिया गया है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- कालीचरण महाराज गिरफ्तार: गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी, चार दिन बाद खजुराहो से दबोचा गया
- अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत ने किया 90 वर्षीय बुजुर्ग लढ्ढा दम्पत्ति का अभिनन्दन
- कोरोना ने बढ़ाई चिंता: कल की तुलना में 66 फीसदी अधिक बढ़े मामले, 40 की मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी
- शिक्षक ने पशु चिकित्सा सेवा हेतु किया भूखंड भेंट
- पायलट ने सोनिया से मुलाकात कर राजस्थान के राजनीतिक हालात पर फीडबैक दिया