लहरिया महोत्सव संग शॉपिंग कार्निवल आयोजित
लहरिया डॉस कम्पीटिशन, गु्रप थ्रीम, रेम्प वॉक सहीत विभिन्न आयोजन हुए
भीलवाडा। अग्रवाल महिला मण्डल व नवयुवक मण्डल (समृद्ध) अग्रवाल समाज सम्पूर्ण ट्रस्ट भीलवाड़ा ने लहरिया महोत्सव संग शॉपिंग कार्निवल दो दिवसीय आयोजन में लहरिया डॉस कम्पीटिशन, गुप थ्रीम, रेम्प वॉक किया गया। अध्यक्ष दीपिका निमादिया ने बताया कि कम्पीटिशन में प्रथम सावन री मोरनिया गु्रप, द्वितीय सतरंगी सखियां, तृतीय रैनबो रही। सचिव रितु नागौरी ने बताया कि मेले में विभिन्न तरह के स्टॉल्स लगायी गई है। उदयपुर अहमदाबाद सहित बाहर से भी स्टॉल आयी है। मेले में कई लचक जायकेदार व्यंजनों की भी स्टॉलें लगायी गई। उद्घाटन मेले के प्रायोजक बनवारी मुरारका, पुनीता गांधी, संजय निमोदिया व सभी ट्रस्टीगण ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। इस दौरान अंजली हिम्मतरामका, अमिता लोहिया, गुणमाला अग्रवाल, द्रोपदी मानसिंहका, पिंकी अग्रवाल, वन्दना अग्रवाल, सिल्की केडिया, रूपा परसरामपुरिया आदि उपस्थित रही।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- वरिष्ठ कांग्रेसी व समाजसेवी हाजी इस्माइल के निधन पर बीज निगम अध्यक्ष गुर्जर ने की संवेदना व्यक्त
- पुर संघर्ष सेवा समिति की बैठक
- रक्तदान कर मनाया अपना जन्मदिन
- उपनिदेशक ने ली विभाग अध्यक्षों की बैठक, डाइट की वर्तमान रैंकिंग को सुधारने के निर्देश दिए
- श्री बाबाधाम पर पूर्णाहुति, कन्या पूजन, मूर्ति विसर्जन, महाआरती पर उमड़ा जन सैलाब