भीलवाड़ा साइकिल क्लब ने निभाई जिला परिषद की तिरंगा यात्रा में जनभागीदारी

पंकज पोरवाल | 11 Aug 2024 06:36

वंदे मातरम, साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ, हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा के लगे नारे

भीलवाडा। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला परिषद, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में भीलवाड़ा साइकिल क्लब ने भी जनभागीदारी निभाते हुए साईकिल रैली का आयोजन किया। भीलवाड़ा साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि रैली को पुलिस लाइन से जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, जिला परिषद सीईओ शिवपाल जाट ने तिरंगा झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से रवाना होकर, अंडर पास, मुखर्जी पार्क, सेशन कोर्ट, रेलवे स्टेशन चैराहा, गोल प्याऊ चैराहा होते हुए सूचना केंद्र पर संपन्न हुई। साइकिल रैली में सभी साईकिल सदस्य अपनी अपनी साइकिल पर तिरंगा झंडा लगाए हुए थे। हर साइकिल के आगे साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ के बैनर भी लगे हुए थे। पूरे रैली के रास्ते सभी सदस्य वंदे मातरम, साइकिल चलाओ- पर्यावरण बचाओ, हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा के नारे लगाते चल रहे थे। साइकिल रैली में यश झुरानी, मुकेश कुमावत, प्रदीप विजयवर्गीय, मुकेश सामरिया, राकेश सक्सेना, सत्यनारायण राठी, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र छीपा, भेरूलाल सुवालका, आयुष सैनी, शिव ईनाणी आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C