भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- सदस्यता देना हमारा अधिकार, सोच समझ कर दी जाती है

Dainik bhilwara | 08 Sep 2024 10:26

दैनिक भीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में प्रवास के दौरान रविवार सुबह करीब 9 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि केवल मिस्ड कॉल मारकर कोई व्यक्ति बीजेपी का सदस्य नहीं बन जाता है, ऐसे तो कोई भी आतंकवादी हमारा सदस्य बन जाएगा। भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान भीलवाड़ा निर्दलीय एमएलए अशोक कोठारी द्वारा सदस्यता ग्रहण करने पर राठौड़ ने कहा कि सदस्यता देना या ना देना इसका अधिकार हमारे पास सुरक्षित है।

कोठारी की सदस्यता लेने संबंधित सूचना हमारे पास नहीं

फिलहाल कोठारी की सदस्यता लेने संबंधित कोई सूचना हमारे पास नहीं है। जब हमारे पास सूचना आएगी तब इस पर विचार किया जाएगा । उन्होंने सदस्यता ली है या नहीं ये हमने केवल सुना है , हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।ऐसे तो कोई भी अवांछित व्यक्ति बीजेपी का सदस्य बन जाएगा। इसलिए सदस्यता सोच विचार कर दी जाती है।

अल्प प्रवास पर जैन संत आचार्य राम मुनि के दर्शन के लिए भीलवाड़ा पहुंचे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को अपने अल्प प्रवास पर जैन संत आचार्य राम मुनि के दर्शन करने भीलवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल के घर पर मीडिया से बातचीत के दौरान एमएलए अशोक कोठारी की सदस्यता पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा निर्दलीय एमएलए अशोक कोठारी द्वारा भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने करने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केवल मिस्ड कॉल मारकर कोई भाजपा का सदस्य नहीं बन सकता है।

विपक्ष का काम ही मुद्दे उठाना, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं

नेता प्रतिपक्ष द्वारा विधान सभा अध्यक्ष को एमएलए कोठारी की विधायकी समाप्त करने के लिए दिए लेटर से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही मुद्दे उठाने का है, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह विपक्ष में है तो और क्या करेंगे। विपक्षी तो मुद्दे ढूंढेगा उनके पास कोई मुद्दा है नहीं, कांग्रेस के पास में कुछ भी नहीं है। उनका काम केवल कमी निकालना है और वो कमी निकाल रहे हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C