पंच दिवसीय गौ करुणा महोत्सव का तहनाल में समापन
गौ भक्त डॉ:ओमजी मुंडेल की भजन संध्या में गौ भक्तो ने गौ सेवा सहयोग में लाखो रुपए का किया दान।
गौ भक्तो ने गौशाला में ट्रेक्टर,ट्रॉली,टैंकर, चक्की, कमरे निर्माण सहित करीब 50 लाख का सहयोग किया।
शाहपुरा। क्षेत्र के तहनाल में स्थित श्री शिव शक्ति गौशाला में पंच दिवसीय गौ करुणा महोत्सव का पांचवे दी विधि पूर्वक हवन अनुष्ठान और कलश यात्रा के साथ समापन हुआ। गौशाला प्रांगण से चारभुजा मंदिर तक डीजे और गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।गौ कथा के पांचवे दिन कथा वाचक श्री मणि महेश चेतन्य संरक्षक गौशाला मंदसौर ने कथा समाप्ति पर कहा की गौमाता को कभी प्रताड़ित ना करे,प्रत्येक व्यक्ति को अगर जीवन में सुख शांति और समृद्धि चाहिए तो अपने निवास स्थान या आस पास में जहां से होकर आप गुजरते हो वहा गौ माता का निवास होना चाहिए।गो की बराबरी संसार मे कोई नहीं कर सकता है। गाय को तृण मात्र खिलाने से सारी पृथ्वी पर यज्ञ करने का फल प्राप्त हो जाता है। भगवान ने भी धरती पर मनुष्य बन कर गो सेवा की शिक्षा दी। इसलिए हम सभी को जितना हो सके गो सेवा अवश्य करनी चाहिए। गौ करुणा महोत्सव की सामान की पूर्व संध्या प्रसिद्ध गौ भक्त डॉ: ओमजी मुंडेल की एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ।भजन संध्या में सैकड़ों की तादाद में गौ भक्त मोजूद रहे।भव्य एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या में डॉक्टर ओम मुंडेल और पार्टी द्वारा प्रस्तुत भजन के साथ गौशाला के सहयोग के लिए गौ सेवकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।डॉक्टर ओम मुंडेल ने एक के बाद एक भजन प्रस्तुति के साथ सहयोगकर्ताओं का सम्मान भी किया, जिससे प्रभावित होकर लोग आगे आए और सहयोग स्वरूप लाखों रुपये गौ माता के नाम एकत्रित हुए।हजारों की संख्या में गौ भक्तों की उपस्थिति के बीच ओम मुंडेल ने गौमाता को बचाने की अपील करते हुए कहा कि हम रहे या ना रहे गौमाता रहनी चाहिए. राष्ट्र माता का दर्जा मिलना चाहिए और इसी आधार पर एक के बाद एक घोषणाएं होती रही।श्री शिव शक्ति गौशाला अखाड़ा समिति के कोषाध्यक्ष भंवर लाल कुमावत ने बताया की देश में गौ माता के सेवको की कमी नही है ओम जी मुंडेल की भजन संध्या में गौ भक्तो ने लाखो रुपए गौ सेवा के लिए दान किए।उन्होंने बताया की गौ करुणा महोत्सव के पंच दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को गौशाला प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन हुआ।जिसमे गौ माता के भजनों पर रात भर भीड़ जुटी रही तथा सैकड़ो गौ भक्त भजन संध्या में मौजूद रहे वही गौ भक्तो ने दिल खोल कर दान भी किया ।कोषाध्यक्ष भंवर लाल कुमावत ने बताया की गौ भक्तो ने गौ माता के लिए ट्रेक्टर,ट्रॉली,पानी का टैंकर,कुट्टी करने की मशीन,गौशाला में कमरे निर्माण,गौशाला के लिए 100 टीनशेड,खंबा झाली,चक्की,पानी की मोटर,गौशाला में गौ माता के लिए पंखे,चारा पानी सहित गौशाला में ब्लॉक निर्माण और पेड़ पौधे लगाने सहित करीब 50 लाख से अधिक का गौ भक्तो ने गौ सेवा में दान दिया है।साथ ही कथा वाचक मणि महेश चेतन्य महाराज मंदसौर ने पंच दिवसीय गौ कथा में आने वाली भेंट को भी गौशाला में दान किया है वही गौकथा करने की भी भेट पूजा नही ली गई। गौ करुणा महोत्सव में गौ भक्तो ने बढ़ चढ़ कर गौमाता की सेवा में दान किया है वही लाखो रुपए गुप्त दान भी दिया गया।कार्यक्रम में श्री शिव शक्ति गौशाला अखाड़ा समिति के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह राणावत,उपाध्यक्ष किशन कुमावत, सचिव जीवराज गुर्जर,कोषाध्यक्ष भंवर लाल कुमावत,कार्यकारी सदस्य गोविंद सिंह राणावत,पवन कुमार शर्मा,नरेंद्र सिंह राणावत,वीरेंद्र सिंह राणावत,राजू भाई लाढा,गणेश लाढ़ा,घनश्याम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण और गौ भक्तो का सहयोग रहा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- बाबाधाम शक्तिपीठ पर विशेष नवरात्रा महोत्सव
- दक्षिणी-पश्चिमी मानसून 2022: पूर्व प्रारम्भिक तैयारी एवं बचाव के सम्बन्ध में बैठक 30 को
- अखिल भारतीय खटीक समाज के परिवार प्रेरणा सम्मेलन सम्पन्न, दिया सामाजिक एकता पर जोर
- समस्त निजी व सरकारी संस्थानों में तथा कार्यालयों एवं विद्यालयों में स्वाधीनता दिवस पर फहराएगा तिरंगा
- नगर माहेश्वरी महिला संगठन ने पिकनिक मना कर सावन का किया स्वागत