एक को हिंदू समाज का जहाजपुर में महापड़ाव: प्रशासन ने मांग नहीं मानी तो महापड़ाव जारी रहेगा, 50 हजार से अधिक लेंगे भाग
जहाजपुर। कस्बे में समग्र हिंदू समाज द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर को महापड़ाव किया जाएगा। जिसको लेकर आज समग्र हिंदू समाज के लोगों द्वारा प्रेस वार्ता की गई। जिसमें बताया कि जामा मस्जिद की छत से हिंदू समाज के व्यक्तियों पर बड़े-बड़े पत्थरों से हमला किया गया। पुलिस कर्मियों ने मौजूद हिंदुओं को बचाकर सुरक्षित निकाला। हिंदू समाज द्वारा इस घटना का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन कर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने व दोनों मस्जिदों के दस्तावेज व सीमांकन की मांग की जाकर अवैध निर्माण को हटाने की मांग की गई, जिस पर कुछ मांगों पर सहमति बनी परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे हिंदू समाज में आक्रोश है आगामी 1 अक्टूबर को समग्र हिंदू समाज द्वारा कस्बे के बस स्टैंड पर अपनी मांगों को लेकर महापड़ाव डाला जाएगा। अगर 1 तारीख तक समग्र हिंदू समाज की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो महापड़ाव आगे चलता रहेगा। महापड़ाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। समग्र हिंदू समाज की प्रेस वार्ता में शशिकांत पत्रिया, योगेश पत्रिया, ओम सोनी, गोकुलचंद खटीक, मनोज सर्राफ, ओम काटिया, सत्यवान सोनी, दीपक गुजराती आदि मौजूद रहे।
50 हजार से अधिक महापड़ाव में लेंगे भाग
शशिकांत पत्रिया ने बताया कि हिंदू समाज के महापड़ाव में शाहपुरा ओर भीलवाड़ा दोनों जिलों से हिंदू समाज के युवा व्यक्ति बुजुर्ग महिलाओं सहित सभी सह परिवार इस महापड़ाव में भाग लेंगे। ओर बताया कि समग्र हिंदू समाज द्वारा अपनी मांगों को लेकर 1 अक्टूबर को महापड़ाव है जब तक मांगों पर सहमति नहीं बन जाती तब तक महापड़ाव चलता रहेगा, वही पीतांबर श्याम का बेवाण भी कल्याणजी के मंदिर परिसर में रहेगा। मांगों पर सहमति बनने के बाद ही आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
1 तारीख को जहाजपुर रहेगा बंद, मांगों पर सहमति नहीं बनी तो मेवाड़ होगा बंद
ओम सोनी ने बताया कि समग्र हिंदू समाज के महापड़ाव को लेकर स्वेच्छिक जहाजपुर बंद का आह्वान किया गया है। अगर 1 तारीख के महापड़ाव के बाद भी प्रशासन द्वारा मांग पूरी नहीं करते हैं तो दोनों जिलों को बंद करवाया जाएगा। उसके बाद भी अगर सहमति नहीं बनी तो पूरे मेवाड़ को बंद कराया जाएगा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- निरन्तर जारी बारिश में गरीब बस्ती में भाजपा महिला मोर्चा ने छाते वितरित किए
- बच्चो के साथ चाइल्डलाइन ने खेल गतिविधियां की आयोजित
- युवाओं को जल सरंक्षण की शपथ दिलाई
- स्वाधीनता दिवस: पूर्व संध्या पर101 दिप प्रज्वलित कर शहीदों को दी श्रद्धाजंली
- मधुमक्खियों के हमले में 7 महीने के बालक सहित 8 लोग हुए घायल, सभी घायल अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने 8 लोगों के 118 डंक निकाले