डॉ अम्बेडकर विचार मंच काछोला अध्यक्ष मेघवंशी एवं मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बैरवा मनोनीत
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, काछोला। मांडलगढ़ ब्लॉक सहित काछोला तहसील क्षेत्र में डॉ अम्बेडकर विचार मंच के ब्लॉक अध्यक्षों को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।डॉ अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा जिलाध्यक्ष सुरेश गुसर ने निर्देशानुसार मांडलगढ़ सहित काछोला तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई ।
बैठक में सर्वसम्मति से मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर राजपुरा निवासी दुर्गा लाल बैरवा एवं काछोला ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार मेघवंशी को मनोनीत किया गया ।सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत के बाद दोनों ब्लॉकों के अध्यक्षों को बाबा साहेब के दुप्पटे पहनाकर और साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया।
मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बैरवा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संघर्ष कर समाज और देश को विकासशील के पथ पर अग्रसर करते हुए देश का संविधान रचा और आजादी के अनेको वर्षो के संघर्षों के बाद भी बहुजनों पर अन्याय अत्याचार जैसी घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और आर्थिक स्थिति से कमजोर समाज को नए अवसर प्रदान करने के लिए सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुचाने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा और मुझे दिए सम्मान का सभी मैं आभारी हूँ और जल्द मांडलगढ़ सहित काछोला ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा।
काछोला ब्लॉक अध्यक्ष मेघवंशी ने बताया कि काछोला क्षेत्र के गाँव ढाणियों मे युवाओ की टोली बनाकर समाज को शिक्षा,अंधविश्वास और सामाजिक कुरूतियों को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चला कर समाज के हक अधिकारों की आवाज को बुंलन्द करने का कार्य करूँगा।
बैठक के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता चांदमल जाडोतिया अभिषेक कुशवाहा,प्रेमचंद इंदौरिया राजमल जाडोतिया रतन लाल आर्टिया रामकेश बैरवा हरि किशन बैरवा श्रीराम रेगर,महुआ अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक,शिवराज रेगर, भवानी शंकर,शिवराज मेघवंशी, सत्यनारायण आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।