"रावत रत्न" से सम्मानित हुए वैण सिंह का समाज ने किया सम्मान
भीलवाड़ा। राजस्थान रावत राजपूत महासभा के तत्वाधान में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरार जिला राजसमंद में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज के लोगों का उत्कृष्ट कार्य करने पर शिरोमणि महासभा द्वारा समाज का सर्वोच्च पुरस्कार "रावत रतन" भीलवाड़ा शाखा सभा अध्यक्ष वेणसिंह को (पूर्व मेजर राजस्थान पुलिस) को दिया जाने पर आज उनके सम्मान में देवनारायण सर्किल पर बधाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष वेणसिंह ने अपने इस सम्मान को भीलवाड़ा शाखा सभा का सम्मान बताया और इसके लिए उन्होंने समाज के सदस्यों को बधाई अर्पित की इस उपलक्ष में समाज सभी सदस्य द्वारा उनको साफा हार पहना कर उनका मुंह मीठा किया और शुभकामनाएं दी। मेवाड़ की धरती वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में आपके द्वारा प्रथम बार यह सर्वोच्च पुरस्कार लाया गया है इसके लिए भीलवाड़ा शाखा सभा द्वारा महासभा को हृदय की अनंत गहराई से धन्यवाद व साधुवाद अर्पित करती है। इस शुभ अवसर पर महासभा के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष मोट सिंह गहलोत महासभा महामंत्री नैना सिंह कमांडो पूर्व अध्यक्ष अमरपाल सिंह युवा महामंत्री मालसिंह प्रचार मंत्री बलवीर सिंह विजय सिंह नारायण सिंह गणपत सिंह किशन सिंह मदन सिंह देवेंद्र सिंह बबलू बना डाऊ सिंह प्रभु सिंह उगम सिंह भगवान सिंह तुलसी देवी गीत देवी संतोष कंवर रणजीत सिंह नरेंद्र सिंह हनुमान सिंह आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- ढ़ोलीखेड़ा में पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण शिविर आयोजित
- धाकड़ समाज ने शोभायात्रा निकाल कर प्रतिभाओं का किया सम्मान
- कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी इजाफा, बीते 24 घंटे में आए 2.35 लाख मामले
- सम्बोधि महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा शरद पूर्णिमा पर गरबा रास कार्यक्रम आयोजित
- संगम विश्वविद्यालय द्वारा नेतृत्व शिखर सम्मेलन का आयोजन, शिक्षाविद हुए सम्मानित