राजस्थान में आज से थमेगा बारिश का दौर, सर्द हवा से तापमान गिरा
राजस्थान में आज से बारिश का दौर थमने की संभावना है। उदयपुर-कोटा संभाग को छोड़कर किसी भी जगह बरसात की अलर्ट नहीं है। इधर, रविवार को झालावाड़, बारां, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर के कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश होने और ठंडी हवा चलने से प्रदेश में तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के खानपुर में 33 एमएम दर्ज हुई। झालावाड़ के ही पचपहाड़ में 27 एमएम, डग में 5, अकलेरा-झालरापाटन में 2-2, बारां जिले के अटरू में 27, किशनगंज में 12, राजसमंद के आमेठ में 3, सिरोही के माउंट आबू में 2 और उदयपुर के कोटड़ा में 8 एमएम बरसात दर्ज हुई।
प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने और नमी ज्यादा होने से हवाओं में ठंडक बढ़ गई, जिससे रविवार को कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जैसलमेर में रविवार दिन का अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 37.4 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में एक डिग्री गिरकर 38.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इधर बीकानेर में कल अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.6, गंगानगर में 37.3, जोधपुर में 37.2 और जयपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आज खत्म हो जाएगा मानसून का सीजन
राजस्थान में मानसून का सीजन 1 जून से 30 सितंबर तक रहता है। राजस्थान में आज मानसून सीजन का आखिरी दिन है। 1 अक्टूबर से पोस्ट मानसून बारिश का दौर शुरू होता है। राजस्थान में मानसून सीजन की अब तक की रिपोर्ट देखें तो 1 जून से 29 सितंबर तक 678MM बरसात हो चुकी है, जबकि इस सीजन में अब तक औसत बारिश 434.9 एमएम होती है।
अब आगे क्या?
मौसम विशेषज्ञों ने बताया- गुजरात, राजस्थान, पाकिस्तान सीमा के ऊपर एक एंटी साइक्लोन सिस्टम बन गया है। इसके प्रभाव से आज से प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा और एक-दो दिन में राजस्थान के कुछ अन्य हिस्सों से मानसून की विदाई होने की संभावना है। राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी होने की संभावना है, जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। राजस्थान में आज से 3 अक्टूबर तक प्रदेश में कही भी तेज या मध्यम बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- लघु उद्योग भारती ने कि विश्वकर्मा जयंती पर कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा
- सीए उत्सव के तहत हुआ महोत्सव चलो खुशियाँ बाटें कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- शांति भवन में 90 जरूरतमंद परिवारों को वितरण की राशन सामग्री
- विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू आयोजन हेतु सभी विभाग समन्वय के साथ करें कार्य- जिला कलक्टर मोदी
- शाहपुरा विधायक बैरवा ने चिकित्सा मंत्री एवं एसीएस सिंह से मुलाकात