प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण को लेकर किये पौधे के गमले भेंट
काछोला। - प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और समर्पण का भाव देखने को मिला कस्बे अध्यापक भोजाराम मेघवंशी ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटने के लिए मना करते हुए कहा कि मुझे जन्मदिन के अवसर पर पौधा भेंट कर दीजिए ताकि मै उसको बच्चे की तरह पाल पोश कर बड़ा कर सकू और उसकी सुरक्षा का जिम्मा उठा सकू।
पर्यावरण संरक्षण और शुद्ध हवा और प्रकृति के प्रति प्रेम और संकल्प के अद्भुत प्रेम को महसूस कर काफी गौरवान्वित अनुभव हुआ और समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से गंधेर नामक प्रजाति के किस्म के पौधे भेंट किया जो बड़ा होकर सफेद पुष्पों से भरा हुआ हो जाता है और चारो तरफ गोलाकार आकृति से काफी मनमोहक आकर्षण युक्त दृश्य हो जाता है।
इस अवसर पर काछोला सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवंशी,राजमल जाडोतिया,अभिषेक कुशवाहा, डॉ अम्बेडकर विचार मंच काछोला अध्यक्ष मुकेश कुमार मेघवंशी,अब्दुल सलाम रंगरेज,मोहम्मद शाबिर रंगरेज, प्रेमचंद इंदौरिया,धनराज सालवी,आदि मौजूद रहे।