भामाशाह सेवानिवृत शिक्षको ने किए विद्यालयों में पंखे भेंट
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, काछोला। क्षेत्र के धामनिया पीईईओ क्षेत्र के उप्रावि हरपुरा,यूपीएस जगपुरा,पीएस धामनिया,पीएस चमारों का झुपडा विद्यालयों में धामनिया सीनियर स्कूल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक रमेश चन्द्र शर्मा,सेवानिवृत शिक्षिका मंजू शर्मा ने हरपुरा स्कूल में पंखे वितरण समारोह में चारों विद्यालयों में एक एक पंखा रमेश चन्द्र शर्मा,मंजू शर्मा ने भेंट किया।इस अवसर पर यूपीएस जगपुरा संस्था प्रधान भगवान शंकर शर्मा,यूपीएस हरपुरा के निहाल सिंह यादव,पीएस धामनिया के मोहम्मद शाबिर रँगरेज,पीएस चमारों का झुपडा के विष्णु गुप्ता सहित आदि उपस्तिथ थे।सभी अतिथियों का स्वागत मनीष राज बादल,पंकज त्रिवेदी, रमेश गर्ग,प्रभात सोनी,पिंकी बैरवा,आशा व्यास ने किया।समारोह का संचालन मनीष राज बादल ने किया।समारोह में पंकज त्रिवेदी, कमलेश सोमानी,चन्द्रकला मंत्री,लाली मीणा सहित आदि उपस्तिथ थे।