धाकड़ समाज ने शोभायात्रा निकाल कर प्रतिभाओं का किया सम्मान

मूलचन्द पेसवानी | 02 Sep 2022 04:29

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। अखिल मेवाड़ धाकड़ समाज के तत्वाधान में कर्मचारी संघ एवं धाकड़ समाज शाहपुरा द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलिंजरी गेट होकर बालाजी की छतरी होते हुए त्रिमूर्ति चैराहा, उदयभान गेट, धाकड़ पंचायत भवन तक भव्य शोभा यात्रा एवं आकर्षण झांकियों तथा 51 कलशों की यात्रा संपन्न हुई। 

धाकड़ पंचायत भवन में धाकड़ समाज के प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया। अध्यक्षता कन्हैया लाल धाकड़ पूर्व चेयरमैन नगर पालिका शाहपुरा ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धाकड महासभा ) ने की और मुख्य अतिथि खाना धाकड़ देवमंड रहे। विशिष्ट अतिथि देवीलाल धाकड़ कर्मचारी संघ अध्यक्ष जमोली, गोपाल धाकड़ बासेड़ा, देवीलाल शाहपुरा, मगन धाकड़ देवमंड रहे ।

धाकड़ समाज के जनप्रतिनिधि राजदेवी धाकड़ उपाध्यक्ष नगर पालिका, कमलेश धाकड़ पार्षद नगर पालिका, ज्ञानचंद धाकड़ पार्षद नगर पालिका, मैना धाकड़ सरपंच डाबला कचरा, मुकेश धाकड़ सरपंच भरनी कला के अलावा समाज में खेलकूद में अग्रणी रहे छात्रों को सम्मनित किया गया। राज्य कर्मचारियों में चयन 24 कर्मचारियों का भी प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया एवं स्नातकोत्तर सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं को भी पारितोषिक वितरण किया गया। 

छात्रावास के निर्माण में भामाशाओ का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मोडू लाल धाकड़, रामलाल,सत्यनारायण, बालूराम ,रामप्रसाद ,जय किशन, छगनलाल, शोभाराम, बजरंग ढाणी देवकिशन पारोली, रामकिशन गणेशपुरा, गोपाल विशनिया, राम रतन बासेड़ा,छोटू लाल माताजी खेड़ा श्रीराम देवमंद, कैलाश लसाडिया एवं सभी कर्मचारी संघ के सदस्य और प्रबुद्ध जन महिलाएं युवा वर्ग ने बढ़-चढ़करभाग लिया। संचालन एडवोकेट कैलाश धाकड़ एवं शिवराज धाकड़ ने किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C