कब्बडी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आवण माता क्लब ईरांस टीम ने जीत दर्ज की
रायला। क्षेत्र के ईरांस में आंवण माता नाईट कब्बड्डी प्रतियोगिता द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रथम मैच गोराखेड़ा ओर उदलपुरा के बीच खेला गया जिसमें गोराखेड़ा 14-42 अंको से विजेता रही , खातन खेड़ी व ईरांस के बीच हुआ जिसमें इरांस 31-27 अंको से विजेता रही , कानपुरा व रॉक स्टार के बीच हुआ जिसमें 45-16अंको रॉक स्टार विजय रही , कालियास व दांता2 के बीच जिसमे कालियास 29-24अंको से विजेता रही , आवण माता क्लब व भीमड़ियास के बीच हुआ जिसमें आंवन माता क्लब 29-39 से विजेता रही है ।
दूसरे दिन कब्बडी के महामुकाबला में दर्शक की भीड़ उमड़ी थी । चारो तरफ कब्बडी मैच का ग्रामवासियों के द्वारा लुफ्त उठाते रहे थे ।
आंवण माता कब्बडी प्रतियोगिता आयोजन कर्ता ने बताये की प्रथम विजेता टीम को 15 हजार व द्वितीय विजेता टीम को 7 हजार 100 रुपये नगद पुरुस्कार व ट्रॉफी दिया जाएगा ।
जो दूधिया रोशनी में सीजन-8 आंवण माता कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- रामपुरा में दुग्ध उत्पादकों ने विश्व दुग्ध दिवस मनाया
- एबीवीपी ने गरीब बच्चों को बांटे कपड़े, मिठाई व आतिशबाजी, खुशी से मनाई दिवाली
- औषधीय फसलों की उन्नत खेती हेतु चतुर्थ एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित
- प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत
- PM मोदी आज एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपयों सिक्कों की नई श्रृंखला जारी करेंगे