निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के SDM को थप्पड़ मारा

Dainik bhilwara | 13 Nov 2024 11:35

राजस्थान। टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के मौके पर बुधवार दोपहर जमकर बवाल हुआ। इस दौरान देवली उपखंड के समरावता मतदान केंद्र पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को सबके सामने जोरदार थप्पड़ मार दिया। इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन मीणा एसडीएम को थप्पड़ मारने में सफल हो गए। इस बीच पुलिस ने तत्काल उन्हें पकड़ लिया। बाद में नरेश मीणा मौके पर ही समर्थकों के साथ धरना देकर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर मतदान चल रहा था। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मौके पर पहुंचे, जहां वह अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर घुसने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन नरेश मीणा नहीं रुके। इस दौरान मीणा वोटिंग रूम में जाकर कुछ देर बाद बिफरते हुए बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने वहां तैनात मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को जाते ही थप्पड़ मार दिया। हालांकि, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मीणा थप्पड़ मारने में सफल रहे। इस घटना से मौके पर हडकम्प मच गया। बाद में पुलिस ने मीणा को पकड़कर काबू मेें किया।


नरेश मीणा धरने पर बैठे, एसडीएम पर लगाया गंभीर आरोप

इधर, घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान मीणा ने आरोप लगाया कि वोटिंग के दौरान मालपुरा के एसडीएम ने अपने हिसाब से तीन वोट डलवाएं, जबकि यहां के ग्रामीण समरावता को देवली उपखंड में शामिल करने का विरोध कर रहे है, जो गांव से 85 किमी दूर है। जबकि यह पहले उनियारा में था। इसको लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणा चाहते है कि जिला कलेक्टर मौके पर आकर उन्हें आश्वासन दे कि उनके गांव को उनियारा में शामिल किया जाएं। इधर, नरेश मीणा का धरना अभी जारी है।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C