जहाजपुर में 850 जाॅंब कार्ड जारी: नगर में अब बेरोजगारों को मिलेगा 100 दिन का रोजगार, संभाग में पालिका प्रथम स्थान पर

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 09 Jun 2022 11:31

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, जहाजपुर। अगर आप चाहते है कि आपको अगले 100 दिन के लिए स्थाई रोजगार मिले तो यह खबर आपके लिए है। राज्य सरकार ने गांवों की तर्ज पर अब शहरी क्षेत्र में भी रोजगार देने की योजना शुरू की है। अब शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी रोजगार गांरटी योजना के तहत बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका में आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

जल्द ही मांग के अनुसार नरेगा के तहत काम शुरू होंगें। ऐसे में नगर में निवासरत जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना मददगार साबित होगी। साथ ही नगर स्वच्छता, पर्यावरण सरंक्षण, जल सरंक्षण के कार्य होंगें। इससे नगर का सौदर्य करण भी होगा। 

जहाजपुर नगर में गांवों की तर्ज पर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पालिका पूरी तैयारी कर ली है। वही पालिका ने अब तक 850 जाॅंब कार्ड जारी कर संभाग में प्रथम स्थान पर रहा है

नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि अजमेर संभाग में जहाजपुर पालिका जॉब कार्ड देने मैं प्रथम स्थान पर है पालिका द्वारा अब तक 850 जॉब कार्ड जारी किया गया है । शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले जरूरतमंद स्ट्रीट वेंडर, रेहडी, फल सब्जी, विक्रेता ढाबा, रेस्टोरेंट, पर कार्य करने वाले और आर्थिक रूप् से पिछडे हुए वर्ग के लिए योजना लागू की है। योजना के तहत जो व्यक्ति रोजगार चाहते है उनको नियमानुसार एप्लाई करना होगा। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए पालिका कार्यालय में आवेदन करना होगा। 


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C